जिले में एक माह से बिजली की अनियमित आपूर्ति, लोग परेशान
– जितेंद्र सिंह –
गढ़वा : बिजली की अनियमित आपूर्ति से जिले के लोग परेशान हैं. यह स्थिति पिछले एक माह से है. 24 घंटे में चार से छह घंटे ही बिजली मिल रही है. बिजली नहीं रहने से व्यवसाय पूरी तरह चौपट हो गया है. इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदारों को काफी नुकसान हो रहा है. बच्चों का पठन–पाठन प्रभावित हो रहा है.
लोगों ने विभाग से नियमित बिजली आपूर्ति की मांग की है. बिजली के अभाव में खेतों में पटवन भी नहीं हो रहा है. खेतों में लगे बिचड़े सूखने लगे हैं. इसको लेकर किसानों की चिंता बढ़ गयी है. ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले भाजपा, जदयू व गढ़वा चेंबर ऑफ कॉमर्स के लोगों ने आंदोलन किया था. इसके बाद भी विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं हुई.