27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्याओं का निराकरण होगा

मेराल(गढ़वा) : मेराल प्रखंड सह अंचल कार्यालय में राजस्व शिविर का शुरुआत गुरुवार से किया गया. इसका उदघाटन उप विकास आयुक्त उमाशंकर प्रसाद व प्रमुख संगीता देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि शिविर से आम लोगों को नामांतरण, आय-निवास, जाति प्रमाण पत्र बनाने जैसे […]

मेराल(गढ़वा) : मेराल प्रखंड सह अंचल कार्यालय में राजस्व शिविर का शुरुआत गुरुवार से किया गया. इसका उदघाटन उप विकास आयुक्त उमाशंकर प्रसाद व प्रमुख संगीता देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
इस अवसर पर उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि शिविर से आम लोगों को नामांतरण, आय-निवास, जाति प्रमाण पत्र बनाने जैसे समस्याओं का निदान त्वरित हो सकेगा. वहीं प्रमुख संगीता देवी ने कहा कि इससे आम ग्रामीणों की समस्याओं का निदान शिविर में सुविधापूर्वक हो सकेगा. इस अवसर पर बीडीओ श्रवण राम, सीआइ दशरथ प्रसाद, राजस्व कर्मचारी शंभु राम, अखिलेश सिंह, आलोक कुमार, नाजिर सुनील कुमार, संजय भगत आदि उपस्थित थे. 15 से 17 जनवरी तक चलने वाले इस शिविर का संचालन सीओ प्रदीप शुक्ला ने किया.
87855 रुपये राजस्व मिले
भंडरिया (गढ़वा). भंडरिया प्रखंड में गुरुवार से तीन दिवसीय राजस्व शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन जिला परिवहन पदाधिकारी फिलवियुस बारला, अंचलाधिकारी अभय कुमार झा, बीडीओ सुधीर कुमार, प्रमुख प्रमिला देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया. शिविर में राजस्व, केसीसी, म्यूटेशन, बंदोबस्ती आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए.
साथ ही लगान रसीद से 87855 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई. वहीं 18 आवेदन दाखिल खारिज के आवेदन प्राप्त हुए. इस मौके पर उपप्रमुख मंशा देवी ने कहा कि पर्याप्त प्रचार प्रसार के अभाव में राजस्व शिविर में ग्रामीणों की उपस्थिति कम है. इस अवसर पर जेपीएस शहबान शेख, थाना प्रभारी विनय कुमार, सीआइ जवाकिम खाखा, धनलाल उरांव, संतोष यादव, मोजीव खान, अयोध्या रजक, दिलीप कुमार, राकेश सिंह आदि उपस्थित थे.
पहले दिन 210 मामले निष्पादित
मङिाआंव(गढ़वा). मझिआंव प्रखंड कार्यालय के कंप्यूटर कक्ष में गुरुवार को राजस्व शिविर की शुरुआत की गयी. 15 जनवरी से चलनेवाले इस तीन दिवसीय शिविर का उदघाटन संयुक्त रूप से जिला परिषद अध्यक्ष विनु सिंह, प्रमुख मनीला सिंह, अंचलाधिकारी कालीदास मुंडा व बीडीओ नीतीन शिवम ने किया.
शिविर के उदघाटन के बाद पहुंचे अपर समाहर्ता संजय कुमार ने कहा कि लोगों को इस शिविर में बढ़-चढ़ कर भूमि विवाद से संबंधित समस्याएं रखनी चाहिए. उनकी समस्याओं को इस शिविर के माध्यम से सुलझाया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस शिविर के माध्यम से लोगों को म्यूटेशन, नामांतरण आदि की जानकारी दी जायेगी. इस अवसर पर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान एसी ने शिविर में ही किया.
इस शिविर के पहले दिन 110 म्यूटेशन के दिये आवेदन निबटाये गये, जबकि 100 लोगों का आय, जाति, निवास प्रमाण पत्रों का निष्पादन किया गया. इस अवसर पर अंचल निरीक्षक राजेश्वर सिंह, राजेंद्र कुमार झा, नाजिर चंद्रिका राम, ब्रजेंद्र उपाध्याय, रामबिहारी पांडेय, बृजकिशोर पांडेय, जॉनसन गिद्धि, निरछल राम आदि कर्मचारी उपस्थित थे.
भवनाथपुर/रंका/चिनिया/डंडई(गढ़वा). उपायुक्त डॉ मनीष रंजन के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालयों पर तीन दिवसीय राजस्व मेगा शिविर का आयोजन किया गया. भवनाथपुर में इसकी शुरुआत डीसीएलआर मोहित मुक्ति मंजर व प्रमुख मंजु देवी ने संयुक्त रूप से किया.
इस मौके पर डीसीएलआर ने कहा कि भवनाथपुर कई मामलों में महत्वपूर्ण है. यह औद्योगिक व कृषि आधारित क्षेत्र है. शिविर का उद्देश्य जनता की परेशानी को पारदर्शी तरीके से कम करना है. उन्होंने कहा कि इस शिविर के माध्यम से लोग अपना दाखिल खारिज आदि का काम करा सकते हैं. प्रमुख मंजु देवी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि वे शिविर के माध्यम से अपने-अपने कामों का निबटारा करा सकते हैं. शिविर में दाखिल खारिज का 48, आय का 10, निवास का 10 व विविध 16 आवेदन प्राप्त हुये. वहीं लगान के रूप में 2100 रुपये की वसूली की गयी. इस मौके पर अंचल निरीक्षक परमेश्वर राम, कर्मचारी दिलीप बैठा, महेश पाल, औशाद अंसारी, बीपीओ महेश कुमार, आनंद सिंह उपस्थित थे.
रंका : 58 आवेदन मिले
रंका प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में राजस्व मेगा शिविर का उदघाटन अंचलाधिकारी शशिकांत सिनकर व बीडीओ नरेश रजक ने किया. इस मौके पर सीओ ने कहा कि शिविर में राजस्व से संबंधित मामलों का निबटारा लोगों की सुविधा के लिए किया गया है. इस मौके पर शिविर में गैर-मजरूआ भूमि से संबंधित चार, दाखिल खारिज के लिए 10, आय का 22 व नियोजना के सात, पेंशन के लिए छह व जाति प्रमाण पत्र के लिए नौ आवेदन प्राप्त हुए. जबकि राजस्व के रूप में मात्र 117 रुपये प्राप्त हुए.
चिनिया : 1381 रुपये राजस्व की प्राप्ति
चिनिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय में तीन दिवसीय राजस्व मेगा शिविर का उदघाटन जिला नजारत पदाधिकारी वीरेंद्र किंडो, सीओ शशिकांत सिनकर, बीडीओ रूपेश कुमार एवं प्रमुख फूलमणि देवी ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर अतिथियों ने अपने संबोधन में प्रखंड के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंच कर राजस्व से संबंधित मामलों के निबटारे की अपील की.
शिविर में राजस्व के लिए 24, दाखिल खारिज के लिये आठ, बंदोबस्ती के लिये चार सहित केसीसी, निवास से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये. शिविर में 1381 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई. मौके पर सीआइ बिंदेश्वर पासवान, बीओ सुदेश्वर पासवान, मिथिलेश कुमार, नाजिर अमित तिवारी, सरयू राम उपस्थित थे.
डंडई में भी लगा राजस्व शिविर
डंडई प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में मेगा राजस्व शिविर का उदघाटन दंडाधिकारी सह डीपीआरओ सुषमा नीलम सोरेंग, बीडीओ अमित कुमार व प्रमुख प्रमिला देवी ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर डीपीआरओ ने कहा कि शिविर का आयोजन ग्रामीणों की सहूलियत के साथ-साथ राजस्व संग्रहण के उद्देश्य से किया गया है. शिविर में दाखिल खारिज के अलावा आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र भी बनाये जायेंगे. इसके अलावे चुनाव से संबंधित मतदाताओं के लिए मतदाता सूची में नाम जोड़ने व हटाने के बारे में जानकारी दी जायेगी.
उन्होंने कहा कि 19 जनवरी से 25 जनवरी तक मतदाता सूची से नाम काटने का काम किया जायेगा. शिविर में ग्रामीणों ने तत्कालीन राजस्व कर्मचारी राजेंद्र यादव पर दाखिल खारिज व जमीन बंदोबस्ती के नाम पर पैसे की वसूली कर चले जाने की शिकायत की.
इस मौके पर जिप सदस्य रामनाथ पासवान, मुखिया कन्हैया प्रजापति, राजस्व कर्मचारी शंकर पांडेय, विनोद कुमार दुबे व नाजिर संजय पांडेय उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें