Advertisement
जिला अभियंता के निलंबन की मांग उठी
गढ़वा : जिला परिषद बोर्ड की बैठक सोमवार को जिप अध्यक्ष गीता देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ जिला परिषद के जिला अभियंता को निलंबित करने की मांग उठायी गयी. बैठक में उपस्थित भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही ने जिला अभियंता पर लंबी अनुपस्थिति को लेकर राज्य […]
गढ़वा : जिला परिषद बोर्ड की बैठक सोमवार को जिप अध्यक्ष गीता देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ जिला परिषद के जिला अभियंता को निलंबित करने की मांग उठायी गयी.
बैठक में उपस्थित भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही ने जिला अभियंता पर लंबी अनुपस्थिति को लेकर राज्य सरकार के पास निलंबन का प्रस्ताव भेजने की मांग रखी. उन्होंने कहा कि जिला अभियंता की लापरवाही की वजह से कई योजनाएं प्रभावित हो रही हैं. भानु प्रताप शाही ने सभी पदाधिकारियों को सिस्टम के तहत काम करने को कहा. उन्होंने पंचायत भवन व आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण को पूर्ण कराने की भी मांग रखी.
उन्होंने बैठक में कहा कि वे सिर्फ भवनाथपुर की नहीं, बल्कि पूरे जिले की समस्याओं को उच्च सदन में रखने का काम करेंगे. इस बैठक में विभिन्न प्रखंड प्रमुख की ओर से बीआरजीएफ की राशि का 20 प्रतिशत हिस्सा अपने क्षेत्रधिकार में खर्च किये जाने की मांग रखी.
उन्होंने कहा कि पंचायत को यह अधिकार है कि 100 फीसदी राशि में से 60 फीसदी ग्राम पंचायत, 20 प्रतिशत पंचायत समिति व 20 परिषद जिला परिषद की अनुशंसा से खर्च की जाये. लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा है. बताया गया कि इस मांग पर उचित कार्रवाई का आश्वासन अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की ओर से नहीं मिलने के बाद प्रमुखों ने बैठक का बहिष्कार करते हुए उपायुक्त से मुलाकात की.
उन्होंने उपायुक्त से कहा कि उन्हें 20 प्रतिशत राशि खर्च करने का अधिकार दिया जाये. पूर्व जिप अध्यक्ष सुषमा मेहता ने बैठक में मध्य विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय में चहारदीवारी, पेयजल व शौचालय निर्माण से संबंधित मांग रखी. इस अवसर पर कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गयी. बैठक में अध्यक्ष गीता देवी, सचिव सह उप विकास आयुक्त उमाशंकर प्रसाद, उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement