(गढ़वा). एफसीआइ राशन गोदाम के बाहर खुले आकाश के नीचे रखा आयोडीन युक्त करीब 100 क्विंटल नमक खराब होने की स्थिति में हो चुका है. यह नमक अंत्योदय व बीपीएल लाभुकों के बीच वितरण करने के लिए सरकारी स्तर पर आया हुआ है. खुले आसमान में शीत व धूप में लगातार रहने के कारण इसकी गुणवत्ता क्षीण हो चुकी है.
इस संबंध में मझिआंव रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ गोविंद सेठ से बातचीत करने पर उन्होंने कहा कि धूप व शीत तथा काफी समय तक रहने पर नमक से आयोडीन की गुणवत्ता समाप्त हो जाती है. नमक खराब हो जाता है. यह खाने लायक भी नहीं रहता है. विदित हो कि गरीबों को पौष्टिकता की दृष्टिकोण से सरकार आयोडीन युक्त नमक भेजती है. लेकिन रख-रखाव के अभाव में यह नमक गरीबों तक पहुंचने के बजाय बरबाद हो जा रहा है.
इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी शशिनाथ चौबे से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि गोदाम के गिर जाने के कारण नमक को बाहर ही रखा गया है. इसका वितरण भी किया जा रहा है. इस संबंध में गढ़वा एसडीओ पशुपतिनाथ मिश्र से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे इस समय दिल्ली में हैं. आने के बाद इस मामले को देखेंगे.