28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पशुओंे को टीका लगाया गया

प्रभात इंपैक्टकेतार(गढ़वा). केतार प्रखंड के बीजडीह गांव में पिछले एक सप्ताह से दर्जनों पशुओं की मौत की खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद मंगलवार को जिला पशुपालन पदाधिकारी प्रयाग रवि दास वहां पहुंचे. इसके बाद आसपास के पशुपालकों से बीमार पशुओं की जानकारी लेने के बाद पशुओं का टीकाकरण किया गया. जिला पशुपालन […]

प्रभात इंपैक्टकेतार(गढ़वा). केतार प्रखंड के बीजडीह गांव में पिछले एक सप्ताह से दर्जनों पशुओं की मौत की खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद मंगलवार को जिला पशुपालन पदाधिकारी प्रयाग रवि दास वहां पहुंचे. इसके बाद आसपास के पशुपालकों से बीमार पशुओं की जानकारी लेने के बाद पशुओं का टीकाकरण किया गया. जिला पशुपालन पदाधिकारी ने इस मौके पर पशुपालकों को कहा कि पशुओं का टीकाकरण जरूरी है. उन्होंने पशुओं को लगातार तीन दिन तक टीका लगाये जाने की बात कही. उन्होंने स्थानीय पारा वेटनरी को भी इस क्षेत्र में पशुओं का टीका लगाने व दवा देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पशुओं में सांस लेने की बीमारी, बुखार आना और देखते-देखते ही दमतोड़ लेने से पशुओं की मौत हो रही थी. इसकी रोकथाम के लिए विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है. इधर ग्रामीणों ने जिला पशुपालन पदाधिकारी से शिकायत की कि पशुओं के बीमार होने पर पशुपालन विभाग का कोई भी पारा वेटनरी या कर्मचारी नहीं आता है. यहां पर पशुपालन विभाग का भवन बन कर तैयार है, लेकिन अभी तक कोई चिकित्सक या कर्मचारी पदस्थापित नहीं हो पाये हैं. ग्रामीणों ने उनसे चिकित्सा सुविधा को और बेहतर बनाने की मांग की. इस अवसर पर श्री दास के अलावा एसएचओ वीरेंद्र सिंह, डॉ तुरी, डॉ हरिदास, डॉ दयानंद टेरी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें