रंका(गढ़वा). राज्य शिक्षा परियोजना अनुश्रवण समिति के सदस्य मरियम हेंब्रम ने सोमवार को रंका पहुंचकर मवि दौनादाग, प्रावि कंचनपुर, उप्रावि शिवनाला का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विद्यालय में शिक्षक सक्रिय व उपस्थित दिखे.
लेकिन छात्र-छात्राओं की उपस्थिति काफी कम पायी गयी. नामांकन के अनुपात में 50 प्रतिशत भी बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं. उन्होंने इसके लिये शिक्षकों को दोषी बताया. उन्होंने कहा कि शिक्षक की निष्क्रियता के कारण ही ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. उन्होंने कहा कि विद्यालय में बच्चों के पोशाक की भी कमी है.
कंचनपुर प्राथमिक विद्यालय में चापाकल भी नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रखंड के अन्य सभी विद्यालयों का भी वे निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मध्याह्न भोजन की भी जांच की. उन्होंने कहा कि सरकार को इस संबंध में अवगत कराया जायेगा. मौके पर बीपीओ प्रवीण सिंह, सीआरसी जनविजय शुक्ला, शिक्षक कुलदीप ठाकुर आदि उपस्थित थे.