गढ़वा. मझिआंव-विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र से झारखंड नव निर्माण मोरचा के बैनर तले चुनाव लड़ी अंजू सिंह अब फुरसत के क्षण में घर के काम -काज के अलावा बच्चों को पढ़ाने में व्यस्त हैं. सोमवार को अंजू सिंह मोरबे स्थित अपने आवास पर घर के काम-काज निबटाने के बाद अपने बच्चों को पढ़ा रही थी.
उन्होंने कहा कि चुनाव में काफी भागदौड़ के बाद अब थोड़ा आराम मिला है, तो अब घर परिवार व बच्चों को समय दे रही हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में उन्हें जनता का आशीर्वाद मिला है. उन्होंने कहा कि उनके पति सह मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह द्वारा क्षेत्र में शुरू की गयी विकास यात्रा आगे भी जारी रहेगी.