दूसरे नंबर पर रहे गिरिनाथ सिंहतीसरे नंबर पर रहे सत्येंद्र नाथ तिवारीदो निर्दलीयों ने बिना वाहन के चलाया प्रचार अभियानगढ़वा विधानसभा में कुल 20 प्रत्याशी हैं मैदान मेंप्रतिनिधि, गढ़वा. विधानसभा चुनाव में उपयोग किये जानेवाले वाहनों की संख्या का प्रतिबंध समाप्त होने के बाद प्रत्याशियों ने जम कर इसका फायदा उठाया. पहले जहां एक प्रत्याशियों को सिर्फ चार वाहन के उपयोग की ही इजाजत थी, वहीं इस बार के चुनाव में संख्या का प्रतिबंध हटा दिया गया था. यद्यपि चुनाव का कुल खर्च 28 लाख रुपये निर्धारित था. गढ़वा विधानसभा चुनाव में प्रचार आदि के लिए 20 प्रत्याशियों ने 270 चारपहिया वाहनों को लगा रखा था. सर्वाधिक प्रचार वाहन का झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर ने उपयोग किया है. श्री ठाकुर के नाम से 66 छोटे चार पहिया वाहन आवंटित किये गये थे. वहीं दो निर्दलीय प्रत्याशी असगर अली व बदरूद्दीन ने एक भी वाहन का उपयोग चुनाव प्रचार के दौरान नहीं किया. राजद प्रत्याशी गिरिनाथ सिंह ने 60 गाड़ी प्रचार में लगा रखी थी, जबकि भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्रनाथ तिवारी ने 33, झारखंड विकास मोरचा प्रत्याशी वीरेंद्र साव ने 24, निर्दलीय संतोष चौबे ने 19, बसपा प्रत्याशी मो रुस्तम अली कादरी ने 17, सपा के याकूब इकबाल व निर्दलीय त्रिवेणी महतो ने सात-सात, निर्दलीय वरूण केसरी ने 13,जलालुद्दीन रंगसाज ने पांच, मनीष गुप्ता ने तीन, बबनू सिंह खरवार ने तीन, मनोज तिवारी ने तीन तथा ईश्वर दयाल मेहता ने एक, भाकपा माले प्रत्याशी वीरेंद्र चौधरी ने दो, नौसंमो प्रत्याशी कंचन केसरी ने तीन, झापा के आनंद मोहन तिवारी ने दो, जनता दल राष्ट्रवादी के मो रईस ने दो वाहनों से प्रचार किया. वाहनों का यह आवंटन उनके कुल खर्च में जोड़ा जायेगा.
BREAKING NEWS
1….झामुमो प्रत्याशी ने 66 वाहनों से किया प्रचार
दूसरे नंबर पर रहे गिरिनाथ सिंहतीसरे नंबर पर रहे सत्येंद्र नाथ तिवारीदो निर्दलीयों ने बिना वाहन के चलाया प्रचार अभियानगढ़वा विधानसभा में कुल 20 प्रत्याशी हैं मैदान मेंप्रतिनिधि, गढ़वा. विधानसभा चुनाव में उपयोग किये जानेवाले वाहनों की संख्या का प्रतिबंध समाप्त होने के बाद प्रत्याशियों ने जम कर इसका फायदा उठाया. पहले जहां एक प्रत्याशियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement