गढ़वा : न्यायिक संग्राम मोरचा के संयोजक अमित कुमार ने गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी जलालुद्दीन रंगसाज के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लखना, तिलदाग, बाना, पिपरा, कुड़ी, कोरता, डंडा, छपरदागा, खोन्हर, जरगढ़, रंका, सिरोई, दमारन, बघटवा, हथबजवा, हेताड़ सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया.
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से गढ़वा विधानसभा क्षेत्र को विकास पथ पर ले जाने के लिए जलालुद्दीन रंगसाज को जिताने की अपील की. उन्होंने मतदाताओं से थैलीशाहों, दल-बदलुओं एवं भ्रष्ट नेताओं से सावधान रहने की अपील की. जनसंपर्क अभियान में डॉ बबन दुबे, बंशीधर पांडेय, मुन्नी चंद्रवंशी, महमुद्दीन अंसारी, डॉ उपेंद्र वर्मा, डॉ बीके मेहता, उपेंद्र रवि, विवेक तिवारी, जीरा चौधरी, त्रिवेणी महतो, कामता ठाकुर आदि शामिल थे.