36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता बदलाव को तैयार : शिवपूजन

मझिआंव(गढ़वा) :सपा के विश्रामपुर विस के प्रत्याशी शिवपूजन यादव ने शुक्रवार को मझिआंव व बरडीहा प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने टड़हे, पुरहे, लावाचंपा, बरडीहा,लेभरी, खरडीहा, जीका आदि गांव में जनसंपर्क कर लोगों से अपने लिये वोट मांगे और साइकिल छाप पर बटन दबा कर जिताने की अपील की. श्री […]

मझिआंव(गढ़वा) :सपा के विश्रामपुर विस के प्रत्याशी शिवपूजन यादव ने शुक्रवार को मझिआंव व बरडीहा प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने टड़हे, पुरहे, लावाचंपा, बरडीहा,लेभरी, खरडीहा, जीका आदि गांव में जनसंपर्क कर लोगों से अपने लिये वोट मांगे और साइकिल छाप पर बटन दबा कर जिताने की अपील की.

श्री यादव ने कहा कि इस क्षेत्र से विकास के नाम पर कई बार लोग विधायक बने, लेकिन क्षेत्र का विकास नहीं हुआ. चुनाव में नेता हेलीकॉप्टर से आकर जनता का खून चूसने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन नेताओं के इस मंशे पर जनता इस बार पानी फेरने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि विश्रामपुर क्षेत्र की जनता ने बदलाव करने की ठान ली है. उन्होंने कहा कि यदि वे चुनाव जीतते हैं, तो खेतों में पानी पहुंचा कर हर हाथ को काम देने का काम करेंगे.

उन्होंने कहाकि समाजवादी पार्टी जाति-धर्म की राजनीति नहीं करती. बल्कि सभी धर्मों को साथ लेकर चलती है. जनसंपर्क अभियान में युवा नेता विजय कुमार यादव, अजय कुमार यादव, जगदीश पासवान, भरदुल राम, कैलाश शादव, विगन राम, नंदकिशोर यादव, बदरूद्दीन खान, इंतजार खान सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें