मुख्यमंत्री की सभा में व्यवधान डालने व पत्थरबाजी करने का मामलोसोमवार को पुलिस लाठी चार्ज व पत्थरबाजी में घायल हुए थे तीन लोगपुलिस ने वाहन एवं सामान भी जब्त किये18जीडब्लूपीएच13-पुलिस द्वारा जब्त किया गया वाहनप्रतिनिधि, मझिआंव(गढ़वा) स्थानीय मुखदेव उवि के मैदान में सोमवार को आयोजित मुख्यमंत्री की चुनावी सभा के दौरान समानांतर रूप से उसी मैदान में सभा करने और सभा में पत्थरबाजी करने के मामले में मझिआंव थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए एक महिला सहित सभी नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसमें झारखंड सिनेमा सोसाइटी के निदेशक करमडीह निवासी श्रीराम डाल्टन, उनकी पत्नी मेघा डाल्टन, डालटनगंज निवासी प्रिंस निरंजन, लेस्लीगंज के विन्स कुमार, पांडु के नेउरा निवासी सूर्या सिंह, बेलवाटीकर के रवि पांडेय, छतीसगढ़ के दुर्ग जिला के प्रियदर्शनी नगर निवासी अशफाक खां, आसाम के परीक्षित कुमार तथा मुंबई के लोअरसिटी निवासी प्रमोद कुमार सिंह के नाम शामिल है. बीडीओ सह दंडाधिकारी नितिन शिवम द्वारा दर्ज करायी प्राथमिकी के आलोक में हुई इस गिरफ्तारी में मेघा डाल्टन के एक तीन साल एवं एक छह साल के दो बच्चे भी हैं. पुलिस निरीक्षक परमानंद राम ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर बच्चों को रखने के विषय में निर्णय लिया जायेगा. इसके साथ ही पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद उक्त गाड़ी(जेएच 3एच-8065), झारखंड सिनेमा सोसाइटी का बैनर, ध्वनिविस्तारक यंत्र, कैमरा, साउंड बॉक्स आदि को भी जब्त कर लिया है. पुलिस निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार लोगों पर धारा 147, 148, 149, 341, 323, 335, 307, 353, 188, 333, 511, 379 भादवि एवं 126, 127 जनप्रतिनिधित्व अधिनियम नौ बिहार ध्वनि एक्ट लगाया गया है. इसमें मुख्यमंत्री की सभा में व्यवधान उत्पन्न करने, सरकारी कार्यों में बाधा डालने, जानलेवा हमला करने, सरकारी सामानों की चोरी करने आदि के आरोप हैं. विदित हो कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सभास्थल के पास ही झारखंड सिनेमा सोसाईटी द्वारा समानांतर सभा करने के दौरान पुलिस द्वारा उन्हें बल प्रयोग कर हटाने का प्रयास करने के दौरान पत्थरबाजी और हंगामा हो गया था. इसमें एक पुलिस सहित तीन लोग चोटिल हुए थे.
BREAKING NEWS
..झारखंड सिनेमा सोसाइटी के निदेशक सहित नौ गिरफ्तार
मुख्यमंत्री की सभा में व्यवधान डालने व पत्थरबाजी करने का मामलोसोमवार को पुलिस लाठी चार्ज व पत्थरबाजी में घायल हुए थे तीन लोगपुलिस ने वाहन एवं सामान भी जब्त किये18जीडब्लूपीएच13-पुलिस द्वारा जब्त किया गया वाहनप्रतिनिधि, मझिआंव(गढ़वा) स्थानीय मुखदेव उवि के मैदान में सोमवार को आयोजित मुख्यमंत्री की चुनावी सभा के दौरान समानांतर रूप से उसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement