विलंब के कारण नहीं उतरा मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टरमझिआंव(गढ़वा). मझिआंव में मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का निर्धारित कार्यक्रम समय अभाव के कारण नहीं हो सका. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम यहां मुखदेव उच्च विद्यालय करमडीह में अपराह्न 3.30 बजे निर्धारित था. लेकिन वे अपने समय से 40 मिनट देर से पहुंचे. देर से पहुंचने की वजह से आचार संहिता के मद्देनजर वे 4.14 बजे हेलीकॉप्टर से वापस हो गये. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे दुबारा मझिआंव आयेंगे और सभा करेंगे. इस बीच सभा को संबोधित करते हुए विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अनवर हुसैन अंसारी ने कहा कि पूर्व के सभी जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की जनता को छलने का काम किया है. विकास के नाम पर यहां कोरे आश्वासन ही मिले हैं. उन्होंने कहा कि वे 18 वर्ष से पुलिसिया जुल्म के खिलाफ व गरीबों के हक के लिए संघर्ष करते आ रहे हैं. एक बार उन्हें जनता का आशीर्वाद के रूप में विधानसभा की सीट जरूर मिलनी चाहिए. मौक ा मिलने के बाद वे क्षेत्र की तकदीर बदलने का काम करेंगे. इस मौके पर आयोजित सभा की अध्यक्षता जिला सचिव मनोज ठाकुर ने की. सभा को लालमोहम्मद, अरविंद तिवारी, शमशाद, लालो देवी आदि ने भी संबोधित किया. संचालन महेंद्र शर्मा ने की.
BREAKING NEWS
एक बार जनता जरूर आशीर्वाद दे : अनवर हुसैन
विलंब के कारण नहीं उतरा मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टरमझिआंव(गढ़वा). मझिआंव में मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का निर्धारित कार्यक्रम समय अभाव के कारण नहीं हो सका. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम यहां मुखदेव उच्च विद्यालय करमडीह में अपराह्न 3.30 बजे निर्धारित था. लेकिन वे अपने समय से 40 मिनट देर से पहुंचे. देर से पहुंचने की वजह से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement