गढ़वा : सूबे को विनाश के कगार पर पहुचानेवाली अति महत्वकांक्षी भाजपा अब झारखंड को बचाने की गुहार लगा रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय की सोच समय से पहले ही बालिग होती दिख रही है. उक्त बातें झाविमो के जिलाध्यक्ष मो शाकीर ने कही. बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियों को विकास में बाधक समझनेवाले विगत लोकसभा चुनाव में 17 क्षेत्रीय पार्टियों से गठबंधन कर ही सत्तासीन हुये हैं. महाराष्ट्र में आज भी उस शिवसेना से गठबंधन के लिए नाक रगड़ रहे हैं, जिसने अपने कठोरतम शब्दों के वाण से उनके आत्मसम्मान को भेद दिया था. जेएमएम जैसी सिद्बांतहीन पार्टी के साथ इसी विचारहीन पार्टी ने 28 महीने तक भ्रष्टाचारयुक्त सता का सुख भोगा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के दांत खट्टे करनेवाली कंघी के दांत कितने झड़े हैं, यह तो समय बतायेगा. श्रीशाकीर ने कहा कि भाजपा अपने समर्पित एवं क्षमतावान कार्यकर्ताओं को नपुंसक समझ रही है, इसी वजह से प्रत्याशियों की घोषणा में विलंब किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में भय, भूख व भ्रष्टाचार से मुक्ति सिर्फ और सिर्फ बाबूलाल मरांडी ही दे सकते हैं और इसे सरयु राय, रविंद्र राय से लेकर अर्जुन मुंडा भी स्वीकार करते हैं.
BREAKING NEWS
शिवसेना से गठबंधन के लिए नाक रगड़ रही है भाजपा: मो शाकीर
गढ़वा : सूबे को विनाश के कगार पर पहुचानेवाली अति महत्वकांक्षी भाजपा अब झारखंड को बचाने की गुहार लगा रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय की सोच समय से पहले ही बालिग होती दिख रही है. उक्त बातें झाविमो के जिलाध्यक्ष मो शाकीर ने कही. बुधवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement