35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनिरुद्धपुर की टीम का ट्रॉफी पर कब्जा

फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का समापन 21जीडब्ल्यूपीएच3- विजेता टीम को ट्रॉफी देते परेश तिवारी चिनिया(गढ़वा). झामुमो के केंद्रीय सचिव सह पूर्व प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर द्वारा पिछले 20 अक्तूबर से मसरा गांव में प्रायोजित फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का समापन किया गया. इस प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया था. फाइनल मैच छत्तीसगढ़ के अनिरुद्धपुर व […]

फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का समापन 21जीडब्ल्यूपीएच3- विजेता टीम को ट्रॉफी देते परेश तिवारी चिनिया(गढ़वा). झामुमो के केंद्रीय सचिव सह पूर्व प्रत्याशी मिथिलेश कुमार ठाकुर द्वारा पिछले 20 अक्तूबर से मसरा गांव में प्रायोजित फुटबॉल लीग प्रतियोगिता का समापन किया गया. इस प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया था. फाइनल मैच छत्तीसगढ़ के अनिरुद्धपुर व चिनिया के नगारी के बीच खेला गया. जिसमें अनिरुद्धपुर की टीम 3-0 से विजयी रही. समापन समारोह में झामुमो के जिला कोषाध्यक्ष परेश कुमार तिवारी उपस्थित थे. श्री तिवारी ने विजेता टीम को ट्रॉफी व 2100 रुपये नकद तथा उप विजेता टीम को ट्रॉफी व 1100 रुपये नकद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया. मैन ऑफ द मैच तथा मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अनिरुद्धपुर के जयप्रकाश सिंह को मिला. जयप्रकाश ने पूरे सीरीज में सबसे अधिक गोल किया था. पुरस्कार वितरण समारोह में परेश तिवारी ने मिथिलेश कुमार ठाकुर के संदेश को खिलाडि़यों को सुनाते हुए कहा कि वे खिलाडि़यों को आगे बढ़ने के लिए हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे. जिले में प्रतिभावान खिलाडि़यों की कमी नहीं है. आवश्यकता है सिर्फ खिलाडि़यों को आगे बढ़ाने की. इसके लिए झामुमो हमेशा प्रयासरत रहा है. इस मौके पर डंडई प्रखंड अध्यक्ष रामप्रताप गुप्ता, नीतेश सिंह, संजय चौधरी, राजेश कुमार, हीरामण सिंह, बेलाल अंसारी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें