17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….14 करोड़ की योजनाएं उतरंेगी धरातल पर : गिरिनाथ

राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी14 करोड़ की लागत से चिरका जलाशय से पक्की नहर का होगा निर्माण 22 अक्तूबर को जल संसाधन मंत्री अन्नपूर्णा देवी करेंगी शिलान्यास18जीडब्लूपीएच2-प्रेसवार्ता करते गिरिनाथ सिंह व अन्यगढ़वा. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में आगामी 22 अक्तूबर को सूबे की जल संसाधन मंत्री अन्नपूर्णा देवी 14 करोड़ रुपये […]

राजद के प्रदेश अध्यक्ष ने ने प्रेसवार्ता कर दी जानकारी14 करोड़ की लागत से चिरका जलाशय से पक्की नहर का होगा निर्माण 22 अक्तूबर को जल संसाधन मंत्री अन्नपूर्णा देवी करेंगी शिलान्यास18जीडब्लूपीएच2-प्रेसवार्ता करते गिरिनाथ सिंह व अन्यगढ़वा. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में आगामी 22 अक्तूबर को सूबे की जल संसाधन मंत्री अन्नपूर्णा देवी 14 करोड़ रुपये के तीन योजनाओं का शिलान्यास करेंगी. राजद के प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने शनिवार को अपने आवास पर एक पत्रकार वार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वर्ष 1985 में चिनिया प्रखंड में चिरका जलाशय योजना का निर्माण किसानों के खेत तक पानी पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया था. लेकिन उसका नहर नहीं बनने के कारण किसानों को इसका लाभ नहीं मिल रहा था. उन्होंने बताया कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए 12 करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पक्की नहर निर्माण की स्वीकृति दी है, जिसका शिलान्यास 22 अक्तूबर को मंत्री अन्नपूर्णा देवी करेंगी. उन्होंने बताया कि इसके बन जाने से चिनिया प्रखंड के डोल, राजबांस,चपकली व छतैलिया आदि गांव के किसानों को लाभ मिलेगा. उन्होंने बताया कि इसके अलावा मंत्री द्वारा रंका बाजार में पर्यटन विभाग से 89 लाख रुपये की लागत से विवाह मंडप व गढ़देवी मंदिर के लिए 1.12 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण कार्य तथा रंका के भलपहरी में 56.25 लाख की लागत से शिव मंदिर निर्माण का शिलान्यास करेंगी. इसके अलावा नगर पंचायत में सिवरेज ड्रेनेज के लिए डीपीआर बनाया जा रहा है. श्री सिंह ने बताया कि शहरी पाइप लाइन योजना में तीव्रता लाने के लिए नगर विकास विभाग ने 17 करोड़ रुपये की राशि विमुक्त की है. ताकि गरमी आने से पूर्व शहरवासियों को पेयजल की समस्या से निजात मिल सके. प्रेसवार्ता में अरविंद मिश्र, संजय कांस्यकार, रणबहादुर सिंह आदि उपस्थित थे.महागंठबंधन में होगा चुनावप्रेसवार्ता में गिरिनाथ सिंह ने कहा कि राज्य में होनेवाले चुनाव में यूपीए के सभी घटक दल महागंठबंधन के तहत चुनाव लड़ेंगे. इसमें सम्मानजनक तरीके से सभी को समायोजित किया जायेगा. इसका फैसला दीपावली बात घटक दलों के साथ बैठ कर किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें