बीडीओ ने कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण कियावार्डेन को 24घंटे के अंदर प्रभार देने का निर्देशप्रतिनिधि,रमकंडा(गढ़वा). बीडीओ दयानंद प्रसाद जायसवाल ने मंगलवार को दोपहर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने काफी अनियमितता पायी. बीडीओ ने देखा कि छात्रावास में छात्राओं को भेड़-बकरी की तरह रखा जाता है. साथ ही कक्षा आठ की पूनम कुमारी व कक्षा नौ की रानी कुमारी अनुपस्थित थी, बावजूद उनकी उपस्थिति बनायी गयी थी. वार्डेन से भंडारण पंजी की मांग करने पर उसने कहा कि भंडारण पंजी लेखापाल रितेश कुमार गोदरेज में बंद कर चाबी अपने पास रखा है, जबकि लेखापाल का भंडरिया कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में स्थानांतरण हो चुका है. इसके बाद भी वह उसने चाबी नहीं सौंपी है. साथ ही वार्डेन पूनम कुमारी भारती की जगह मेरी किरण एम कच्छप को वार्डेन बना दिया गया है, बावजूद मेरी किरण को वार्डेन का चार्ज नहीं दिया गया था. बीडीओ ने 24 घंटे के अंदर पूनम कुमारी को मेरी किरण को प्रभार देने का निर्देश दिया. जांच के दौरान विद्यालय में दर्जनों छात्राओं की उपस्थिति फरजी पायी गयी. उपस्थित छात्राओं ने आरोप लगाया कि यदि वे अधिकारियों के समक्ष समस्याओं को रखती हैं, तो उन्हें वार्डेन द्वारा प्रताडि़त किया जाता है. जिसके कारण वे समस्याओं को नहीं रख पाती. जांच के दौरान बीइइओ इसहाक अंसारी भी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
ओके….वार्डेन को 24 घंटे में प्रभार दें
बीडीओ ने कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण कियावार्डेन को 24घंटे के अंदर प्रभार देने का निर्देशप्रतिनिधि,रमकंडा(गढ़वा). बीडीओ दयानंद प्रसाद जायसवाल ने मंगलवार को दोपहर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने काफी अनियमितता पायी. बीडीओ ने देखा कि छात्रावास में छात्राओं को भेड़-बकरी की तरह रखा जाता है. साथ ही कक्षा आठ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement