गढ़वा: गढ़वा जिले के 17 वें थाना के रूप में डंडा थाना का उदघाटन किया गया. गढ़वा एसपी सुधीर कुमार झा ने फीता काट कर एवं पूजा-अर्चना कर इसका उदघाटन किया. उदघाटन करते हुए एसपी ने कहा कि यह काफी छोटा थाना है. पलामू जिले से सटे इस थाना के अंतर्गत तीन पंचायत के 17 गांव आते हैं. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए एसपी श्री झा ने कहा कि – यह थाना आपके लिए है और आप ही के सहयोग से चलेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार गृह विभाग द्वारा इस थाना की स्वीकृति वर्ष 2009 में ही दी गयी थी. लेकिन थाना भवन नहीं होने के कारण थाना का उदघाटन नहीं किया गया था. उन्होंने कहा कि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से झारखंड सरकार द्वारा यहां थाना बनाने की स्वीकृति दी गयी थी. यद्यपि अब यह उग्रवादमुक्त क्षेत्र हो गया है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि ग्रामीण इसी तरह इस इलाके को उग्रवादमुक्त बनाये रखेंगे.
Advertisement
वजूद में आया डंडा थाना
गढ़वा: गढ़वा जिले के 17 वें थाना के रूप में डंडा थाना का उदघाटन किया गया. गढ़वा एसपी सुधीर कुमार झा ने फीता काट कर एवं पूजा-अर्चना कर इसका उदघाटन किया. उदघाटन करते हुए एसपी ने कहा कि यह काफी छोटा थाना है. पलामू जिले से सटे इस थाना के अंतर्गत तीन पंचायत के 17 […]
उन्होंने कहा कि डंडा में प्रखंड बनने के बाद थाना का सृजन तथा बैंक का खुलना यहां के लिए विकास का सूचक है. अब लोगों को यहीं पर सभी सुविधा मिल जाने के कारण गढ़वा जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. उन्होंने कहा कि दो महीने में दो और थाने खुलेंगे. इस मौके पर सीओ सह बीडीओ अंजना दास, गढ़वा एसडीपीओ कुसुम पुनिया, मुख्यालय एसडीपीओ श्रीराम समद, प्रशिक्षु एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, फैज अरमान, सार्जेट मेजर रवींद्र प्रसाद सिंह, पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार, डंडा के नये थाना प्रभारी जनार्दन राम, मेराल थाना प्रभारी अनिल कुमार, एसआइ निरंजन कुमार, आमोद कुमार, लक्ष्मण राम, एएसआइ अनिल कुमार सिंह, जिप सदस्य सुषमा मेहता, प्रमुख रहीना बीबी, उप प्रमुख वीरेंद्र चौधरी, मुखिया फूलमति देवी, मुख्तार अंसारी, कामेश्वर चौधरी, राजद के जिलाध्यक्ष शंभु राम चंद्रवंशी, संजय कांस्यकार, सूर्यनारायण यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement