बिलासपुर (गढ़वा) : धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सगमा के कटहर कला गांव में कूप धंसने से वीरेंद्र विश्वकर्मा (30 वर्ष) की मौत हो गयी जबकि उसके साथ काम कर रहे एक अन्य युवक को लोगों ने जीवित बाहर निकाल लिया. समाचार के अनुसार सोमवार को वीरेंद्र अपने घर के पास स्थित पुराने कूप से पत्थर निकाल रहा था.
शाम 6.30 बजे वह काम खत्म कर कूप से निकल रहा था, इसी दौरान कूप धंस गया व वीरेंद्र उसमें दब गया. उसके साथ काम कर रहे शंभु साव को लोगों ने किसी तरह बाहर निकाला. घटना की सूचना पर थाना प्रभारी आनंद झा, बीडीओ प्रभात कुमार, जिप सदस्य नंद गोपाल यादव, प्रमुख संगीता देवी सहित कई लोग पहुंचे. कूप में दबे वीरेंद्र को निकालने के लिए नंद गोपाल यादव ने जेसीबी मंगाया.
धंसे कूप से मिट्टी हटाने व वीरेंद्र का शव निकालने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. रात भर जेसीबी से मिट्टी हटाया गया. मंगलवार सुबह छह बजे वीरेंद्र का शव बाहर निकाला जा सका. इस दौरान वीरेंद्र के परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन था. गांव के सैकड़ों लोग पूरी रात कूप के पास जमा थे. बीडीओ प्रभात कुमार ने मृतक के आश्रितों को इंदिरा आवास व सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाने की बात कही है.
घटनास्थल पर ताराचंद यादव, दिलीप यादव, कामेश्वर विश्वकर्मा, विक्रम प्रताप देव, हनुमंत यादव, राजेंद्र यादव, योगेंद्र प्रसाद यादव, श्याम किशोर विश्वकर्मा आदि डटे थे.