27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक महीने से बिना सूचने के गायब हैं प्रधानाध्यापक

हेडलाइन…एमडीएम बंद, छात्रवृत्ति भी नहीं बंटी प्रतिनिधि, सगमा(गढ़वा). उमवि घघरी के प्रधानाध्यापक आदित्य नारायण एक महीने से विद्यालय से बिना सूचना के गायब हैं. इसके कारण विद्यालय में 26 अगस्त से मध्याह्न भोजन भी बंद हो गया है. साथ ही छात्रवृत्ति का वितरण भी नहीं हो पा रहा है. इस स्थिति की वजह से विद्यालय […]

हेडलाइन…एमडीएम बंद, छात्रवृत्ति भी नहीं बंटी प्रतिनिधि, सगमा(गढ़वा). उमवि घघरी के प्रधानाध्यापक आदित्य नारायण एक महीने से विद्यालय से बिना सूचना के गायब हैं. इसके कारण विद्यालय में 26 अगस्त से मध्याह्न भोजन भी बंद हो गया है. साथ ही छात्रवृत्ति का वितरण भी नहीं हो पा रहा है. इस स्थिति की वजह से विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति दिनों दिन कम होती जा रही है. इस संबंध में विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक रामानंद प्रसाद यादव ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा एक अगस्त को विद्यालय में तालाबंद किया गया था. ग्रामीणों की सूचना पर बीइइओ भृगुनाथ राम ने विद्यालय पहुंच कर ग्रामीणों से बातचीत कर किसी तरह ताला खोलवाया. श्री राम ने विद्यालय को चलाने के लिए उन्हें (सहयोगी शिक्षक रामानंद प्रसाद यादव) कार्यवाहक प्रधानाध्यापक बनाया है. इसके बाद उनके द्वारा 93840 रुपये छात्रवृत्ति की राशि की निकासी गयी. लेकिन इसका वितरण नहीं हो सका है. विद्यालय में रैंप एवं शौचालय का निर्माण भी नहीं हो पाया है. जबकि रैंप निर्माण के लिए 11 हजार रुपये तथा शौचालय के लिए 66 हजार रुपये की निकासी की जा चुकी है. साथ ही प्रधानाध्यापक कक्ष के लिए एक लाख रुपये की निकासी की गयी है. बावजूद प्रधानाध्यापक कक्ष का निर्माण नहीं हो पाया है. इस संबंध में बीइइओ से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रधानाध्यापक आदित्य नारायण को एक सप्ताह के अंदर निकासी की गयी राशि को जमा करने को कहा है. उक्त अवधि में यदि वे राशि जमा नहीं करते हैं, तो उनके ऊपर सरकारी राशि गबन की प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें