गढ़वा. झारखंड के कारा महानिरीक्षक शैलेंद्र भूषण ने शुक्रवार को गढ़वा मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गढ़वा कारा में बंद सभी वार्ड के कैदियों से मिल कर उनके भोजन, स्वास्थ्य तथा अन्य सुविधाओं की जानकारी ली. कैदियों से उन्होंने समस्याओं को जानने का प्रयास किया. साथ ही जेल महानिरीक्षक ने जेल के कैश बुक सहित अन्य पंजियों की जांच कर जानकारी ली. करीब एक घंटे तक गढ़वा कारा के निरीक्षण के दौरान जेल महानिरीक्षक व्यवस्था से संतुष्ट दिखे. इस दौरान उन्होंने प्रभारी कारा अधीक्षक सुधीर कुमार गुप्ता को कई आवश्यक निर्देश दिये. गढ़वा मंडल कारा के निरीक्षण के पश्चात जेल महानिरीक्षक नगरऊंटारी पहुंचे. वहां उन्होंने निर्माणाधीन महदेइया जेल भवन का निरीक्षण किया. विदित हो कि नगरऊंटारी अनुमंडल कारा का निर्माण पिछले चार साल पूर्व शुरू हुआ था. लेकिन इस समय उसपर निगरानी जांच चल रही है. उन्होंने अपने निरीक्षण में प्रथम दृष्टया निर्माण कार्य की जानकारी हासिल की. मौके पर जेल महानिरीक्षक के साथ गढ़वा मंडल कारा के प्रभारी कारा अधीक्षक सुधीर कुमार गुप्ता, मेदिनीनगर कारा अधीक्षक उदय नारायण कुशवाहा भी उपस्थित थे. नगरऊंटारी निर्माणाधीन कारा भवन के निरीक्षण के समय नगरऊंटारी एसडीओ अरूण कुमार एक्का, डीसीएलआर मोहित मुक्ति मंजर, बीडीओ सह अंचलाधिकारी वैभव कुमार सिंह आदि भी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
जेल आइजी ने निरीक्षण किया
गढ़वा. झारखंड के कारा महानिरीक्षक शैलेंद्र भूषण ने शुक्रवार को गढ़वा मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने गढ़वा कारा में बंद सभी वार्ड के कैदियों से मिल कर उनके भोजन, स्वास्थ्य तथा अन्य सुविधाओं की जानकारी ली. कैदियों से उन्होंने समस्याओं को जानने का प्रयास किया. साथ ही जेल महानिरीक्षक ने जेल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement