27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतापपुर जलमीनार में कार्य करनेवाले श्रमिकों को नहीं मिल रही है मजदूरी

संवेदक पर एक साल मजदूरी नहीं देने का लगाया आरोप उपायुक्त ने मजदूरों की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया गढ़वा : गढ़वा उपायुक्त कार्यालय में मंगलवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें लोगों की शिकायत को सुनने के बाद उनके शिकायत पत्रों को त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित विभागों के […]

संवेदक पर एक साल मजदूरी नहीं देने का लगाया आरोप

उपायुक्त ने मजदूरों की समस्याओं पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया
गढ़वा : गढ़वा उपायुक्त कार्यालय में मंगलवार को साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. इसमें लोगों की शिकायत को सुनने के बाद उनके शिकायत पत्रों को त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को भेजा गया.
जनता दरबार में आये मजदूर अमेरिका राय, बैजू राय और कामेश्वर राय ने कहा कि वे तीनों गढ़वा प्रखंड के प्रतापपुर गांव के मौनाहा टोला में जल मीनार टंकी निर्माण कार्य में श्रमिक के तौर पर कार्यरत हैं. उनको एक साल से मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है. इसके कारण वे काफी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. इसमें कामेश्वर की राय की 16 माह एवं बैजू राय व अमरिका राय की 13 माह की मजदूरी बकाया है.
यह अभी भी ठेकेदार के पास पड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि ठेकेदार द्वारा उन लोगों से गार्ड का कार्य भी लिया जाता है. वे जब ठेकेदार से मजदूरी की मांग करने जाते हैं, तो उन्हें डांट-फटकार लगायी जाती है. उपायुक्त ने मजदूरों की मांग पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी को पत्र लिखकर संवेदक से मजदूरों का अविलंब मजदूरी भुगतान कराने का निर्देश दिया.
इसी तरह जनता दरबार में केतार प्रखंड के मुकुंदपुर निवासी प्रमोद ठाकुर ने उपायुक्त से बीमार पत्नी का इलाज कराने के लिए आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाने की मांग की. नगरउंटारी प्रखंड के बंबा गांव निवासी जय कुमार चौधरी ने अपने भाई की मृत्यु होने के बाद अभी तक उसकी पत्नी को पारिवारिक योजना का लाभ नहीं देने की शिकायत की. जनता दरबार में कांडी प्रखंड के डुमरसोता गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक मुरलीधर मिश्र ने पारिवारिक पेंशन के पुनरीक्षण के लिए सेवा पुस्तिका निर्गत नहीं किये जाने की शिकायत की.
इसके अलावा एएनएम सीमा कुमारी ने स्थानांतरण से संबंधित समस्याओं को रखा, जबकि हरिहरपुर निवासी संजीत कुमार सिंह ने प्रतिबंधित भूमि से जमीन को मुक्त कर निबंधन करने के संबंध में एवं दामोदर यादव ने भी भूमि विवाद से संबंधी मामले को लेकर आवेदन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें