भवनाथपुर : प्रखंड मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को स्थानांतरित बीडीओ विशाल कुमार को कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी गयी. विशाल कुमार ने कहा कि लोगों के साथ-साथ प्रखंड के कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों ने उन्हें अपना पूरा सहयोग दिया.
सीओ सह बीडीओ संदीप अनुराग टोपनो मुखिया अब्दुला अंसारी, पूर्व मुखिया केदारनाथ चौबे, इंद्रदेव पाल समेत अन्य लोगों ने स्थानांतरित बीडीओ की प्रशंसा की. विशाल कुमार का गुमला जिले के भरनो प्रखंड में तबादला हो गया है.
उन्होंने अपने कार्यालय कक्ष में ही सीओ संदीप अनुराग टोपनो को भवनाथपुर प्रखंड के बीडीओ का अतिरिक्त पदभार सौंपा. इस मौके पर पशुपालन चिकित्सा प्रभारी सनत कुमार पंडित, प्रधान नाजिर शिवदर्शन पांडेय, अरुणेश कुमार, मनीष कुमार, अनूप कुमार, राकेश बैठा आदि उपस्थित थे.