केतार : मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना में वंशावली व अन्य आवश्यक विवरण प्राप्त नहीं होने के कारण प्रखंड के सभी पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए बीडीअो सिद्धार्थ शंकर यादव ने बताया कि इसके लिए सभी पंचायतों में अलग-अलग पालियों में समय निर्धारित किया गया है.
इस क्रम में 26 अगस्त को बलिगढ़ पंचायत भवन और केतार पंचायत भवन में प्रथम व द्वितीय पाली में आयोजित होने वाले शिविर के लिए अंचल निरीक्षक जगन्नाथ मांझी, कर्मचारी परमेश्वर राम और बीटीएम नंदकिशोर राम की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
वहीं 27 अगस्त को परती कुशवानी पंचायत भवन व पाचाडुमर पंचायत भवन में लगाये जाने वाले विशेष शिविर के लिए प्रथम व द्वितीय पाली में अंचल निरीक्षक जगन्नाथ मांझी, कर्मचारी प्रकाश कुमार और बीटीएम नंदकिशोर राम की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसी तरह 27 अगस्त को ही मुकुंदपुर पंचायत में पंचायत भवन में आयोजित होने वाले शिविर के लिए भीएलडब्ल्यू राजीव कुमार तथा कर्मचारी परमेश्वर राम को प्रतिनियुक्त किया गया है.
साथ ही 28 अगस्त को प्रथम व द्वितीय पाली में लोहरगड़ा तथा परसोंडीह पंचायत भवन के लिए अंचल निरीक्षक जगन्नाथ मांझी , कर्मचारी प्रकाश कुमार, बीटीएम नंदकिशोर राम को प्रतिनियुक्त किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रतिनियुक्त सभी अधिकारी संबंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, रैयत समन्वय समिति, कृषक मित्र व पंचायत स्वयंसेवक से समन्वय स्थापित कर विशेष शिविर में फार्म व आवश्यक कागजात संग्रहित करेंगे.