17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करें

गढ़वा : लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम का चौथा पदस्थापन समारोह स्थानीय शहीद नीलांबर नगर भवन में संपन्न हुआ. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड विधानसभा सभा के पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी उपस्थित थे. श्री नामधारी ने दीप जला कर समारोह का उदघाटन किया. इस अवसर पर श्री नामधारी ने कहा कि […]

गढ़वा : लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम का चौथा पदस्थापन समारोह स्थानीय शहीद नीलांबर नगर भवन में संपन्न हुआ. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड विधानसभा सभा के पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी उपस्थित थे. श्री नामधारी ने दीप जला कर समारोह का उदघाटन किया. इस अवसर पर श्री नामधारी ने कहा कि उन्होंने अपनी जीवन में कु र्सी को बदलते देखा है.

कुर्सी पर जाते समय लोगों को काफी खुशी होती है, लेकिन जब कु र्सी छुटती है, तो उन्हें काफी दुख होता है. उन्होंने कहा कि लायंस क्लब के लोग जो शपथ लेते हैं, उसे वे पूरा करते हैं.

समाज के प्रति हमारी जवाबदेही होती है. संस्था में सेवा करने के लिए सदस्य बनना चाहिए. उन्होंने सदस्यों से लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने की बात कही. समाज की स्थिति पर बोलते हुए श्री नामधारी ने कहा कि गांव में आज भी लोग घर के लिये तरस रहे हैं. नरेंद्र मोदी सरकार के विषय में उन्होंने कहा कि अच्छे दिनों का वादा कर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, लेकिन भ्रष्टाचार को समाप्त कर अच्छे दिन लाना एक चुनौती है. झारखंड के विषय में उन्होंने कहा कि भगवान राम को 14 वर्ष वन में रहने के बाद रामराज आया था. लेकिन झारखंड गठन के 14 वर्ष बाद भी स्थिति यथावत बनी हुई है. उन्होंने कहा कि हमारे बीच स्पर्धा अधिक कार्य करने के लिए होनी चाहिए.

समारोह में विशिष्ट अतिथि इंद्रजीत सिंह डिंपल ने सदस्यों से आह्वान किया कि अपने जीवन का उद्देश्य आपको अपने आप तय करना है, जिसको समाज के प्रति जज्बा होता है, वहीं लायंस क्लब से जुड़ता है. समारोह में लायन डॉ यासीन अंसारी, रवि अग्रवाल आदि ने भी विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस ऑसम के अध्यक्ष कंचन कुमार साहू ने तथा संचालन विश्वास शर्मा ने किया. इस मौके पर अलखनाथ पांडेय, डॉ मुरली प्रसाद गुप्ता, विजय कुमार केसरी, डॉ जवाहर लाल अग्रवाल, वीणा पाठक, मनीष कमलापुरी, नंदकुमार गुप्ता, विनोद कमलापुरी, अवधेश कुशवाहा, कृत्यानंद श्रीवास्तव, रवि अग्रवाल, दिव्य प्रकार केसरी, नीरज कुमार, अमित कुमार, राजकुमार मेहता, अश्विनी पांडेय, दीपक केसरी सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें