गढ़वा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन शीघ्र किया जायेगा. इसके लिए 24 जुलाई से फार्म उपलब्ध करा दिया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए परिषद के नगर अध्यक्ष प्रो सत्यदेव पांडेय ने बताया कि इस परीक्षा में वर्ग पांच से इंटर तक के जिले भर के प्रतिभावान छात्र भाग लेंगे.
परीक्षा को तीन ग्रुपों में बांटा गया है. इसमें से 10 छात्रों को चयनित कर उन्हें सम्मानित किया जायेगा. जिला संयोजक अनुज सिंह ने बताया कि जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों को 24 तक फार्म उपलब्ध कराया जायेगा. इसके बाद परीक्षा की तिथि घोषित की जायेगी.