Advertisement
गढ़वा : नशेड़ी ने पत्नी की गर्दन काटी, गिरफ्तार
गढ़वा :महिला को बचाने गये दो लोगों पर भी हमला कर किया घायल चिनिया में शनिवार की दोपहर शराब के नशे में चांद साव ने पत्नी देवंती देवी (40) की टांगी से गला काटकर हत्या कर दी़ आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है़ हत्या से पूर्व देवंती देवी की आवाज सुनकर रास्ते […]
गढ़वा :महिला को बचाने गये दो लोगों पर भी हमला कर किया घायल चिनिया में शनिवार की दोपहर शराब के नशे में चांद साव ने पत्नी देवंती देवी (40) की टांगी से गला काटकर हत्या कर दी़ आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है़ हत्या से पूर्व देवंती देवी की आवाज सुनकर रास्ते से गुजर रहे दो लोग जब उसे बचाने का प्रयास किये, तो आरोपी ने उन लोगों पर भी टांगी से हमला किया़ इसमें एक के पैर में और दूसरे की बांह में चोट आयी है.
देवंती के पिता मंदिस साव ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी पेशका गांव िनवासी चांद साव से की थी. शादी के बाद उन्हें पता चला कि दामाद नशेड़ी है़ परेशान होकर वह चिनिया में अपनी बेटी को रख रहे थे. इसके बाद भी चांद नहीं सुधरा और उसने बेटी की हत्या कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement