कांडी : थाना क्षेत्र के तेलियानिजामत गांव निवासी नंदू प्रसाद गुप्ता का घर आग लगने से जल गयी. घटना गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे की है. आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल सका है. आगजनी की घटना में दो गाय भी झुलस गयी. आग लगने से लगभग 20 हजार की संपत्ति जलने की अनुमान है.आग बुझाने की पुरजोर व्यवस्था नहीं होती, तो बहुत बड़ी घटना घट सकती थी.
दोपहर होने के कारण घटना के समय अधिकांश लोग अपने अपने घरों में सो रहे थे. आग पर त्वरित काबू पाने में शिवपुर पंचायत के पूर्व मुखिया जय किशुन राम की भूमिका अहम रही, जिन्होंने तुरंत जेनरेटर चालू कर दो -दो मोटर चालू कर आग पर तुरंत काबू पाया जा सका. उनके घरों को भी नुकसान पहुंचा है. आग पकड़े झोपड़ी से सटे एक पेड़ में भी आग पकड़ लिया, जिससे निकल रही चिंगारी अगल बगल के घरों पर भी उड़ कर गिरने लगी.