गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के करूआ कला गांव निवासी एक प्रेमी युगल की शादी गुरुवार को लगमा ब्रह्रमस्थान में करायी गयी़ करूआ कला गांव निवासी भागीरथी राम का पुत्र प्रदीप राम एवं भगवान राम की पुत्री आरती कुमारी की शादी ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद करायी गयी. ग्रामीणों ने बताया कि लड़की एवं लड़का के बीच दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
बुधवार को लड़का-लड़की को आपस में मिलते हुए लोगों ने देख लिया. इसके बाद समाज के लोगों ने पंचायत कर दोनों के परिजनों को बुलाकर दोनों पक्षों की सहमति से उनकी शादी कराने का निर्णय लिया़ इस मौके पर संदीप राम, बलराम, बबन चंद्रवंशी, प्रेम राम, अनिल राम, रघु राम, राहुल राम आदि उपस्थित थे.