गढ़वा : नगरऊंटारी थाना के पाल्हे कला गांव निवासी सूर्यदेव पासवान की पत्नी माया देवी का मामला पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है. माया को जीवित देखने एवं अपने प्रेमी के साथ भागने की जानकारी होने के बाद उसका पति सूर्यदेव उसे अपने साथ रखने से इनकार कर दिया है. यहां तक कि माया के सभी पांच बेटे-बेटी भी उसके साथ रहने से मना कर दिये हैं. गौरतलब है कि सूर्यदेव की पत्नी माया देवी पिछले नौ अप्रैल को मङिाआंव थाना के बकोइया गांव के अपने प्रेमी एवं रिश्तेदार में लगनेवाले भांजा विशाल पासवान के साथ भागी थी.
दोनों भागकर मुगलसराय में रह रहे थे. इधर 21 जून को दरमी नवाडीह रेललाइन के पास महिला का एक शव बरामद होने के बाद उसको माया देवी समझ लिया गया था. इसके बाद माया के ससुराल में उसका श्रद्ध कर दिया गया था. लेकिन नौ जुलाई को माया ने अपने प्रेमी विशाल के साथ गढ़वा थाना में आकर जब बताया कि वह जिंदा है, तो पुलिस दंग रह गयी. इस सूचना के बाद माया के ससुरालवाले भी गढ़वा थाना पहुंचे, जहां उन्होंने माया को थाने में जिंदा देखकर आश्चर्यचकित रह गये. लेकिन बाद में प्रेमी के साथ भागने की जानकारी होते ही माया को घर ले जाने से इनकार कर दिया. माया भी ससुराल जाने के बजाय प्रेमी विशाल के साथ ही रहना चाहती है. विदित हो कि माया पांच बच्चों की मां है, जबकि विशाल अभी 17 साल का नाबालिग है. माया का आरोप है कि पति उसे आचरणहीन कहकर प्रताड़ित करता है.
इधर माया के 14वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी व 12वर्षीय पुत्र विक्की पासवान सहित सभी पांचों बच्चे पिता के साथ ही रहना चाहते हैं. बच्चों का कहना है कि यदि वह मां के पास रहे, तो कभी भी उसे विष देकर मार सकते हैं. उसकी मां हमेशा मार डालने की धमकी देती रहती है. इधर माया के प्रेमी विशाल की मां विमला देवी किसी भी शर्त पर माया को अपने घर में नहीं घुसने देने की बात कर रही है. वह कहती है कि वह अपने बेटे की किसी अन्य लड़की के साथ शादी करेगी. इस संबंध में माया की मां सीता कुंवर बिलकुल असहाय दिखती है. उसका कहना है कि उसने अपनी बेटी की शादी कर दी. अब वह ससुराल रहती है या प्रेमी के साथ भाग जाती है, इसमें वह कर ही क्या सकती है.