एक वर्ष से रिक्त पड़ी है सीट
गढ़वा : लगभग एक वर्ष से रिक्त पड़े जिला परिषद अध्यक्ष का चुनाव 15 जुलाई को कराया जायेगा. इस आशय का आदेश निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त सुधांशु भूषण बरवार ने दिया है. इसके लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में अपर समाहर्ता संजय कुमार व डीसीएलआर सुधीर कुमार गुप्ता को प्रतिनियुक्त किया गया है.
वहीं विधि व्यवस्था की जिम्मेवारी गढ़वा एसडीओ पशुपतिनाथ मिश्र को दी गयी है. चुनाव कार्य में विभिन्न व्यवस्था की तैयारी की जिम्मेवारी जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी व जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुषमा नीलम सोरेंग संभालेंगी. समाहरणालय स्थित प्रशिक्षण केंद्र भवन में होनेवाले चुनाव के तय कार्यक्रम के अनुसार 15 जुलाई को इच्छु उम्मीदवार पूर्वाह्न् 11 बजे से 11.45 बजे तक नामांकन कर सकेंगे. नामांकन पत्रों की जांच 11.50 से 12.20 बजे तक होगी. विधि रूप से अमान्य नामांकन पत्रों की छंटनी 12.30 से 12.35 बजे तक होगी. वहीं नामांकन वापसी 12.55 से 1.20 बजे तक उम्मीदवार कर सकेंगे.
स्वीकृत उम्मीदवारों की सूची 1.50 से 2.35 बजे तक प्रकाशित किया जायेगा. आवश्यकता पड़ने पर अपराह्न् 2.40 से 3.35 बजे तक मतदान कराये जायेंगे, जबकि मतगणना की अवधि 3.40 से 4.15 बजे तक निर्धारित की गयी है. परिणाम की घोषणा अपराह्न् 4.30 बजे की जायेगी. विदित हो कि सितंबर 2013 में तत्कालीन जिप अध्यक्ष सुषमा मेहता के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद तब से यह पद रिक्त पड़ा हुआ है. तात्कालिक व्यवस्था के तहत जिप उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव कार्यकारी अध्यक्ष का काम देख रहे हैं.