गढ़वा : अांबेडकर क्लब गेरुआ के तत्वावधान में गुरु रविदासजी का 642 वां जयंती पखवारा समारोह का समापन किया गया़ 19 फरवरी से 10 मार्च तक गुरु रविदास जयंती पखवारा का आयोजन किया गया था. जयंती समारोह का उद्घाटन पूर्व मुखिया बाल्मीकि चौबे ने किया था.जबकि समापन के मौके पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी रघुराई राम ने गुरु रविदासजी के जीवन और संघर्षों को विस्तारपूर्वक बताया. उन्होंने कहा कि संत व गुरू की कोई जाति नहीं होती है़. वे संपूर्ण मानवता के होते है़ं. गुरु रविदासजी ने जीवन पर्यंत गैर बराबरी पर आधारित व्यवस्था को मिटाने तथा समतामूलक समाज का निर्माण करने की दिशा में काम किया है.
उनके संघर्षों को बहन कुमारी मायावती पूरा कर रही है़ं कार्यक्रम का संचालन रविदास महासभा के गढ़वा जिलाध्यक्ष शिक्षक शिवनाथ राम ने किया. इस अवसर पर सुनील कुमार गौतम, संजय कुमार गौतम, ब्रह्मदेव राम, ज्ञानी राम, रामचरण राम, रामदेव राम, शिक्षक रामनाथ राम, मनमोहन राम, अजय कुमार भारती, सुरेंद्र राम, मनोज राम, दिलीप कुमार, सत्येंद्र भारती, सुदामा रवि, मनोज कुमार गौतम, पंचायत सचिव परमानंद राम, बसपा नेता रामआशीष राम, शिवशंकर राम, छोटेलाल राम, कमलेश राम, राधेश्याम विश्वकर्मा, विजय ठाकुर, मानिकचंद राम, डॉ विनोद राम आदि ने भी संबोधित किया़ जयंती समारोह की अध्यक्षता शिक्षक रामचंद्र सिंह ने किया़ इस अवसर पर देश के प्रसिद्ध लोकगीत गायक किशोर कुमार पगला व उनके साथियों द्वारा गुरु रविदासजी के साथ-साथ बहुजन समाज के गुरु और महापुरुषों के जीवन और संघर्षों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.