प्राचार्य पर कार्रवाई नहीं होने के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने
गढ़वा : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति एएन ओझा की शव यात्र निकाल कर स्थानीय रंका मोड़ पर पुतला दहन किया गया. शव यात्र सदर अस्पताल चौक से परिषद के नेताओं द्वारा निकाली गयी, जिसमें कुलपति एवं जीएलए कॉलेज के प्राचार्य के विरुद्ध नारेबाजी भी कर रहे थे. पुतला दहन के बाद परिषद के नेताओं ने कहा कि जीएलए कॉलेज में छात्रों की समस्या को लेकर विद्यार्थी
परिषद का एक कार्यकर्ता प्राचार्य से मिलने गये थे.
जहां एक साजिश के तहत प्राचार्य द्वारा बाहरी लोगों को बुला कर परिषद के कार्यकर्ताओं के ऊपर हमला करवाया. इस मामले को लेकर परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व में कुलपति को मामले से अवगत कराया. लेकिन अब तक विश्वविद्यालय के द्वारा प्राचार्य पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसके विरोध में परिषद ने कुलपति का पुतला दहन किया है. साथ ही नेताओं ने मांग की है कि प्राचार्य को अविलंब पदमुक्त कर कार्रवाई नहीं की गयी, तो पूरे पलामू प्रमंडल के छात्रों के साथ रोषपूर्ण आंदोलन किया जायेगा. इस दौरान छात्रों के साथ कुछ भी होता है, तो इसकी सारी जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन एवं कुलपति की होगी.
इस मौके पर नगर मंत्री बालमुकुंद दुबे, अविनाश पासवान, कंचन रवि, रितेश तिवारी, चंदन दूबे, कुंदन चंद्रवंशी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रितेश चौबे, श्रीकांत प्रसाद गुप्ता, सनेश कुमार, आलोक कुमार, अमलेश प्रजापति, भारत भूषण मिश्र,अभिषेक ओझा, राहुल तिवारी, राजेश प्रसाद, अंकित दुबे आदि उपस्थित थे.