कांडी : प्रखंड के लमारी कला आंगनबाड़ी केंद्र पर सास, बहु व पति सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस मौके पर उपस्थित सहिया मंजू देवी ने कहा कि सास को अपनी बहू को बेटी के नजर से देखना होगा, ताकि सास-बहू के रिश्ते में मिठास बनी रहे. वहीं बहु को भी सास से मां की तरह व्यवहार करना चाहिए. रिश्ते में पति का भी काफी अहम रोल होता है, जो सास-बहू के बीच कड़ी का काम करता है.
इस दौरान मौजूद एक सास व एक बहू को उपहार स्वरुप चूड़ी भेंट किया गया. इस मौके पर आंगनबाड़ी सेविका कमला कुंवर, सहायिका लीलावती कुंवर, अनुराधा देवी, सोनी देवी, अनिता देवी, मंजू कुंवर, विंदा देवी, समुद्री देवी, जोखनी देवी, आशा देवी, सुनीता देवी सहित दो दर्जन महिलाएं उपस्थित थीं.