29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा : कांग्रेस नागनाथ, तो भाजपा सांपनाथ

गढ़वा : बसपा का रंका में प्रखंडस्तरीय प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को भलुआनी गांव में आयोजित किया गया़ कार्यक्रम की अध्यक्षता रंका प्रखंड अध्यक्ष सच्चिदानंद पासवान तथा संचालन वरीय जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार गौतम ने किया़ इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गढ़वा विधानसभा प्रभारी सह पूर्व जिला परिषद सदस्य मेराल उत्तरी […]

गढ़वा : बसपा का रंका में प्रखंडस्तरीय प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन रविवार को भलुआनी गांव में आयोजित किया गया़ कार्यक्रम की अध्यक्षता रंका प्रखंड अध्यक्ष सच्चिदानंद पासवान तथा संचालन वरीय जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार गौतम ने किया़ इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गढ़वा विधानसभा प्रभारी सह पूर्व जिला परिषद सदस्य मेराल उत्तरी वीरेंद्र साव ने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी पार्टी की रीढ़ के समान होते है़ं

उन्होंने कहा कि पलामू लोकसभा व विधानसभा से बसपा को जीताना है, तो सेक्टर कमेटी व बूथ कमेटी को मजबूत करना होगा़ देश में इस बार बसपा की लहर चल रही है़ यदि कार्यकर्ता मन से काम कर दिये, तो इस साल देश की प्रधानमंत्री बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती भारत का प्रधानमंत्री बन जायेगी़ लड़ाई लंबी है और समय कम है़ इसलिए सभी को तत्परता के साथ लगने की जरूरत है़

उन्होंने कहा कि बसपा ही भाजपा का विकल्प बन सकती है़ देश में आधी आबादी महिलाओं का है़ कार्यकर्ता इन आधी आबादी को भी साथ में जोड़ने का काम करे़ं भाजपा सरकार में छात्रवृत्ति समाप्त हो गयी है़ नोटबंदी, जीएसटी से व्यवसायी परेशान हो गये है़ं रोजगार छीन लिया गया है़ इस मौके पर बसपा प्रदेश महासचिव शंकर प्रताप विश्वकर्मा ने कार्यकर्ताओं से आनेवाले लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस लेने का आह्वान किया़

उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी गरीबों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों की पार्टी है़ इन सभी को आपस में भाईचारा कायम रखकर संगठन को मजबूत करने की जरूरत है़ इस अवसर पर जिला सचिव सुमेश्वर सिंह चेरो ने कहा कि कांग्रेस नागनाथ है और बीजेपी सांपनाथ़ दोनों को केंद्र से लेकर राज्य तक की सत्ता से दूर रखना होगा, तभी इस देश और राज्य के आदिवासी, दलित, पिछड़ी एवं अकलियत समाज का भला हो सकेगा़
इस अवसर पर जिला इंचार्ज सुदीप कुमार सुमन ने कहा कि आनेवाला कल बसपा है़ सभी लोग मिशन 2019 में मजबूती से लग जाये़ं कार्यक्रम को शैलेशचंद्र प्रकाश, जवाहर राम, कर्मदेव सिंह, उप मुखिया सह रंका प्रखंड महासचिव देव कुमार राम, चंदन कुमार सुमन, दया शंकर ठाकुर, मनोज ठाकुर ने भी संबोधित किया़
इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल को छोड़कर सोनदाग पंचायत की मुखिया मालती देवी, लालमुनि भुइयां, गजाधर सिंह, चलितर सिंह, कैलास सिंह, रघुंदन सिंह अपने समर्थकों के साथ बसपा की सदस्यता ग्रहण किये़ धन्यवाद ज्ञापन सीता राम ने किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें