ग्रामीणों ने गढ़वा-चिनिया मार्ग को किया जाम
गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के करमडीह गांव निवासी सूरज विश्वकर्मा का 12वर्षीय पुत्र सोनू विश्वकर्मा की एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में तोड़फोड़ करते हुए दो घंटे तक गढ़वा-चिनिया मार्ग को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची अंचलाधिकारी अंजना दास व एसडीपीओ श्रीराम समद के आश्वासन के बाद जाम हटाया गया. समाचार के अनुसार शहर के सहिजना निवासी सुधीर तिवारी के टैंकर लगा एक ट्रैक्टर(सीजी15ए-0165) करमडीह गांव के समीप नदी में प्रतिदिन पानी भरता था.
चालक द्वारा छोटे-छोटे बच्चों को पैसा देकर इसमें सहयोग लेता था. शनिवार को भी टैंकर में पानी भरने के बाद अन्य बच्चों के साथ सोनू ट्रैक्टर पर चढ़ा. कुछ दूर जाने के बाद चालक ने बच्चों को उतरने के लिए कहा. इसी बीच चलते ट्रैक्टर से उतरने के क्रम में सोनू चक्का के नीचे चला गया. तत्काल उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया.