Advertisement
गांव के विकास से ही भारत एक समृद्ध देश बन सकता है़
रंका : विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने बुधवार को 78 लाख रुपये की लागत से बननेवाले दो पुलिया का शिलान्यास किया. इसमें बीरबांध खुरचिया नाला पर 38 लाख रुपये एवं चुटिया बरनाला पर 40 लाख रुपये की लागत से बननेवाला पुलिया शामिल है़ इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री तिवारी ने […]
रंका : विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने बुधवार को 78 लाख रुपये की लागत से बननेवाले दो पुलिया का शिलान्यास किया. इसमें बीरबांध खुरचिया नाला पर 38 लाख रुपये एवं चुटिया बरनाला पर 40 लाख रुपये की लागत से बननेवाला पुलिया शामिल है़ इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री तिवारी ने कहा कि इन नालों पर पुलिया नहीं होने से ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी.
ग्रामीणों की पुलिया निर्माण की मांग काफी पुरानी थी. उन्होंने कहा कि केंद्र से लेकर राज्य तक सरकार गांवों के विकास के लिए कटिबद्ध है. गांव के विकास से ही भारत एक समृद्ध देश बन सकता है़ उन्होंने कहा कि गांव के लोग जागरूक होकर गुणवत्ता पूर्ण कार्य करायें. उन्होंने कहा कि गढ़वा जिला में सबसे अधिक विकास का काम रंका प्रखंड में ही हो रहा है.
आजादी के बाद से रंका में बहुत सारे विकास के कार्य ऐसे थे, जिन्हें किये जाने की जरूरत थी, लेकिन नहीं किये गये़ उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में विकास की जो योजनाएं ग्रामीणों द्वारा मांग की जा रही है, उसे पूरा किया जा रहा है़ अब लोगों को बिजली घर-घर में मिल रही है. पहले गांव में लोग बिजली को जानते नहीं थे. अंधेरे में जीवन व्यतीत करना पड़ता था. इससे छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने में सुविधा हो रही है़ इस मौके पर जिप सदस्य मुरारी यादव, उमा देवी, सांसद प्रतिनिधि सुनिल माली, विधायक अनुमंडल प्रतिनिधि संतोष तिवारी, उत्तम पांडेय, संजय सिंहा, ओमप्रकाश दास आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement