कांडी(गढ़वा) : कांडी थाना के पीपरडीह गांव के झुरवा टोला में स्थित बीड़ी पत्ता के खलिहान में सोमवार की रात आग लग गयी. इससे खलिहान में रखा बीड़ी पत्ता पूरी तरह जल कर राख हो गया. समाचार के अनुसार सोमवार की रात 20-25 की संख्या में सशस्त्र लोग खलिहान के पास पहुंचे और उसमें आग लगा दी. साथ ही उनके द्वारा दो हवाई फायर भी किये गये.
इससे ग्रामीणों में भय का माहौल देखा गया. ग्रामीणों के मुताबिक बीड़ी पत्ता ठेकेदार छोटन शुक्ला से लेवी मांगी गयी थी. नहीं देने पर ऐसा किया गया. इस विषय में थाना प्रभारी दिवाकर मंडल से पूछे जाने पर उन्होंने विशेष कोई जानकारी देने से इनकार किया. विदित हो कि पिछले साल भी चटनिया यज्ञशाला के पास रखे बीड़ी पत्ता को टीपीसी ने आग लगा कर जला दिया था.