चिनिया(गढ़वा) : वन व पर्यावरण विभाग रंका पश्चिमी क्षेत्र ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया. इस दौरान ग्रामीणों को वनों की सुरक्षा, लाह प्रशिक्षण, ग्राम समितियों का नवीनीकरण आदि पर प्रशिक्षण दिया गया. शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में गढ़वा दक्षिणी वन प्रमंडल पदाधिकारी संपत कुमार उपस्थित थे.
इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए संपत कुमार ने कहा कि जनता के सहयोग से ही वनों की सुरक्षा की जा सकती है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की ओर से जो भी सुझाव आयेंगे, वे उसपर अमल करने का प्रयास करेंगे. साथ ही ग्रामीण अपनी समस्याओं को भी बेङिाझक उनसे रख सकते हैं. उन्होंने ग्रामीणों से लकड़ी माफिया के खिलाफ सूचना देने की अपील की. उन्होंने कहा कि अभी तक बड़े-बड़े वन माफियाओं पर कार्रवाई की जा चुकी है. ग्रामीणों के इस सवाल पर कि डंडई बाजार में खुलेआम अवैध लकड़ी का धंधा हो रहा है.
डीएफओ ने कहा कि इसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. किसी भी स्थिति में अवैध लकड़ी की निकासी नहीं होने दी जायेगी. जंगल का पट्टा लेने के लिये ग्रामीणों द्वारा जंगलों पर किये जा रहे अवैध कब्जे को पूरी तरह से गैरकानूनी बताते हुए डीएफओ ने कहा कि इससे वैसे लोगों को कोई फायदा नहीं मिलनेवाला है. यह पूरी तरह से गलत है.
पट्टा लेने का वही हकदार है, जो वर्ष 2005 से पूर्व वनभूमि में अवस्थित है. शिविर में प्रशिक्षक के रूप में गोपाल कुमार, मुंद्रिका पाठक व वनपाल एसएल खलखो ने ग्रामीणों को विषय पर प्रशिक्षण दिया. इस मौके पर अंचलाधिकारी शशिकांत सिनकर, बीडीओ रूपेश कुमार, रेंजर आनंदी प्रसाद, शंभूनाथ चौबे, ग्राम समिति चिनिया के अध्यक्ष रामसागर यादव, रामवृक्ष यादव, उमद रसूल मंसूरी, रफीक मंसूरी, लखन यादव, सुरेश गुप्ता, रामजी साव, रामध्यान सिंह, संजय साव, विश्वनाथ प्रसाद आदि उपस्थित थे.