11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असहाय व गरीबों की हितैषी है सरकार

पेशका एवं बाना में 67 लाभुकों के बीच उज्ज्वला योजना के तहत गैस का वितरण भी किया गढ़वा : सांसद विष्णु दयाल राम ने गढ़वा जिले के विभिन्न गांव का भ्रमण कर लोगों व ग्रामीणों के बीच बैठक की तथा उनकी समस्याओं को सुना तथा निराकरण के संबंध में की जाने वाली कार्यवाही के बारे […]

पेशका एवं बाना में 67 लाभुकों के बीच उज्ज्वला योजना के तहत गैस का वितरण भी किया

गढ़वा : सांसद विष्णु दयाल राम ने गढ़वा जिले के विभिन्न गांव का भ्रमण कर लोगों व ग्रामीणों के बीच बैठक की तथा उनकी समस्याओं को सुना तथा निराकरण के संबंध में की जाने वाली कार्यवाही के बारे में उन्हें अवगत कराया़ इस दौरान पेशका व बाना में 67 उज्ज्वला योजना के लाभुकों के बीच गैस का वितरण किया गया़ शनिवार को सांसद ने जिन गांव का भ्रमण किया, उनमें गढ़वा जिले के चामा, दुलदुलवा, करकोमा, पेशका, हासनदाग, गेरुआ, बाना, गोंदा और तेनार का नाम शामिल है.
पेशका में लोगों की समस्या जानने के बाद सांसद ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पेशका में 27 व बाना में 40 महिलाओं के बीच मुफ्त रसोई गैस का भी वितरण किया गया़ करकोमा में ग्रामीणों के मांग पर सांसद ने बारहा टोला में 12 सोलर लाइट लगवाने का आश्वासन दिया. वहीं दुलदुलवा में ग्रामीणों की मांग पर योगी बाबा का चौपाल सांसद मद से बनवाने का आश्वासन दिया. जबकि जल्द ही बेलाही डैम निर्माण की भी बात कही. सांसद ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार गरीबों के हित में नि:स्वार्थ भाव से कार्य कर रही है. लेकिन कुछ स्वार्थी लोग जिनकी स्वार्थ की सिद्धि नहीं हो रही है, वे सब मिल कर एक प्लेटफार्म पर खड़ा होकर मोदी सरकार को हराने का स्वप्न देख रहे हैं.
सांसद ने कहा कि भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही देश का विकास संभव है. उन्होंने लोगों को यह भी बताया कि सांसद के रूप में जीत हासिल करते ही उन्होंने सर्वप्रथम जनता से सीधे जुड़ाव का मार्ग प्रशस्त किया एवं उनकी समस्याओं के निदान हेतु पलामू एवं गढ़वा में सांसद सुविधा केंद्र खोलने का कार्य किया. ताकि सदन के दौरान भी उनकी अनुपस्थिति में लोग अपनी समस्याओं व सुझावों को इस केंद्र में जमा कर सकें. इसके अतिरिक्त वे लोग जो इस सुविधा केंद्र में नहीं आ सकते, उनके लिए आइवीआर की भी सुविधा की गयी है, ताकि वह अपनी समस्याओं या सुझावों को फोन के माध्यम से दर्ज करवा सके. सांसद ने बताया कि 0651 6606 666 पर फोन करके अपनी बातों या समस्याओं को छोड़ सकते हैं, जिसका निदान उनके द्वारा किया जाता है.
क्षेत्र भ्रमण के दौरान सांसद ने न सिर्फ लोगों की समस्याओं को सुना बल्कि उनकी समस्याओं के निदान हेतु हर एक बिंदु को नोट भी किया. मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश निरंजन सिन्हा, शारदा महेश प्रताप देव,विनय चौबे,रघुराज पांडेय, सांसद प्रतिनिधि संजय ठाकुर समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें