प्रतिमा की दाहिने हाथ की उंगली टूट गयी है
Advertisement
बाबा साहेब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, हंगामा
प्रतिमा की दाहिने हाथ की उंगली टूट गयी है गढ़वा : गढ़वा शहर के सहिजना मोड़ एनएच-75 स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया है़ इस दौरान प्रतिमा के दाहिने हाथ की उंगली टूट गयी है़ संभावना व्यक्त की जा रही है कि मंगलवार की रात में इस घटना को अंजाम दिया गया […]
गढ़वा : गढ़वा शहर के सहिजना मोड़ एनएच-75 स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया है़ इस दौरान प्रतिमा के दाहिने हाथ की उंगली टूट गयी है़ संभावना व्यक्त की जा रही है कि मंगलवार की रात में इस घटना को अंजाम दिया गया है़ बुधवार को इसकी सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में लोग प्रतिमा स्थल पर पहुंचे और हंगामा करने लगे़ हंगामा की वजह से अफरा-तफरी का माहौल बन गया़
इस दौरान लोगों ने कहा कि दलित नेताओं की प्रतिमाओं को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है़ गढ़वा में इस तरह की यह पहली घटना है़ प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर सामाजिक माहौल को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है़ हंगामे व प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलने के बाद एसडीओ प्रदीप कुमार एवं एसडीपीओ समीर तिर्की वहां पहुंचे और प्रतिमा स्थल का मुआयना किया़ इस बीच प्रतिमा स्थल की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी़
एसडीओ ने लोगों को समझाते हुए धैर्य बनाये रखने की अपील की़ उन्होंने कहा कि प्रतिमा क्षतिग्रस्त करनेवाले लोगों पर प्रशासन की ओर से कारवाई की जायेगी़
इस मौके पर पूर्व सांसद घुरन राम, रघुराई राम, जवाहर पासवान, मुरलीश्याम सोनी, धर्मराज भारती आदि ने कहा कि इस मामले में प्रशासन को कड़ी कारवाई करनी चाहिए़ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरविंद तूफानी ने भी इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक बाबा साहब की प्रतिमा भी भाजपा के शासन में
सुरक्षित नहीं है़
प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने से काफी मर्माहत हूं : विधायक
विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा है कि बाबा साहेब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने से वे काफी मर्माहत है़ं इस तरह की घटना की जितनी निंदा की जाये वह कम है़ उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इस तरह का घृणित कार्य किया है़ आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए़ वे इस मामले को लेकर प्रशासन के अधिकारियों से मिलेंगे़
असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जायेगी : प्रदीप कुमार
इस संबंध में एसडीओ प्रदीप कुमार ने कहा कि ऐसे असामाजिक लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी़ उन्होंने कहा कि टूटी उंगली को जोड़ने का काम किया जायेगा़ संविधान निर्माता की प्रतिमा की अंगुली तोड़ना गलत है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement