आधा दर्जन पशु भी मरे
Advertisement
वज्रपात से पूर्व मुखिया के भाई की मौत
आधा दर्जन पशु भी मरे केतार : केतार प्रखंड में मॉनसून की पहली बारिश पाचाडुमर पंचायत के लोगों को शोक में डूबो दिया. मॉनसून की पहली बारिश के साथ यहां वज्रपात भी घटना भी हुई. इसमें एक ओर जहां पाचाडुमर के पूर्व मुखिया सकलदेव राम के छोटे भाई पाचाडुमर ग्राम निवासी शिशिर बैठा (40 वर्ष) […]
केतार : केतार प्रखंड में मॉनसून की पहली बारिश पाचाडुमर पंचायत के लोगों को शोक में डूबो दिया. मॉनसून की पहली बारिश के साथ यहां वज्रपात भी घटना भी हुई. इसमें एक ओर जहां पाचाडुमर के पूर्व मुखिया सकलदेव राम के छोटे भाई पाचाडुमर ग्राम निवासी शिशिर बैठा (40 वर्ष) की मौत हो गयी. वहीं दूसरी ओर पाचाडुमर पंचायत में वज्रपात से एक दर्जन मवेशियों की मौत हो गयी. इस क्रम में चांदडीह गांव में धनी उरांव की आधा दर्जन मवेशियों की मौके पर ही जान चली गयी. इसमें चार बैल और दो गाय शामिल हैं. वहीं चांदडीह गांव के ही दिनेश उरांव की दो गाय और सुबेश उराँव की एक बकरी की मौत हो गयी.
जबकि वज्रपात से ही खैरवा गांव में लखन चौधरी की तीन बकरी भी मर गयी. बताया गया कि शिशिर बैठा सुबह में सोन उस पार सुखी लकड़ी लेने गये हुए थे. वहां से वापस लौटते वक्त सोन इस पार जब अपने घर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर पहुंचते ही वज्रपात की चपेट मे आने पर मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. ग्रामीणों को बारिश और तेज गर्जन की वजह से देर से मिली. वज्रपात से पूर्व मुखिया के भाई के मौत की खबर सुनते ही गांव में गम का माहौल छा गया. सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंच कर शिशिर के शव को देखकर दंग रह गये. वहीं शिशिर के परिवारवालो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. शिशिर बैठा की पत्नी मीना देवी को लोग संभालने का प्रयास कर रहे थे. मीना देवी के चित्कार से सभी लोगों के आंखों में आंसू छलक गये.
शिशिर बैठा के दो पुत्र बाहर में काम करते है. जबकी एक पुत्र और एक पुत्री घटना के वक्त घर में ही थीं. घटना की सूचना के बाद बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, थाना प्रभारी चंद्रमणि भारती एवं बीपीओ सोनू कुमार मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. इस मौके पर नंसमो के मनोज पहाड़िया, जिप सदस्य ज्वाला प्रसाद, विद्यायक प्रतिनिधि विक्रमा सिंह, रामनरेश सिंह, बीससूत्री अध्यक्ष त्रिपुरारी सिंह, समाजसेवी पवन सिंह, गुडन पासवान, हेमंत पाठक, अरुण पाल आदि भी मौजूद थें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement