डंडई : प्रखंड कार्यालय पर भाकपा माले प्रखंड कमेटी के नेतृत्व में विभिन्न जन समस्याओं का निदान को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर राज्यपाल के नाम 15 सूत्री मांगपत्र बीडीओ संजय कुमार दास को सौंपा गया. सौंपे गये मांगपत्र में प्रखंड में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने, बिजली में किये गये तीन गुणा मूल्य वृद्धि को पावस लेने, मनरेगा मजदूरों को प्रतिदिन ₹500 मजदूरी की गारंटी करने,
गरीब ग्रामीणों को अविलंब मच्छरदानी वितरण करवाने, किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद बीज समय पर देने की गारंटी करने, शौचालय में पाइप लाइन से पानी देने की व्यवस्था करने, ग्रामीण सड़क के बगल में नाली निर्माण कराने, पांच घरों पर एक चापाकल लगवाने, मनरेगा कूप सहित सभी तरह के बकाया राशि का भुगतान करने, गरीब किसानों के सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली की व्यवस्था करने, सोनेहरा में जन वितरण प्रणाली के दुकानदार शिवकुमार राम का लाइसेंस रद्द करने,
सोनेहरा में पारसा दह नाला में चैकडैम अथवा बियर बनाकर सिंचाई का सुनिश्चित करने आदि की मांग शामिल है़ इसके पूर्व माले कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली, जिसमें मोदी भगाओ देश बचाओ के नारे लगाये़ रैली आंबेडकर चौक से शुरू होकर मुख्य बाजार, लवाही मोड़, देवी धाम होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंचा इसके बाद आंबेडकर चौक पर सभा का आयोजन किया गया.मौके पर पहुंच कर बीडीओ ने मांग पत्र लिया़ इस अवसर पर जिला सचिव कालीचरण मेहता, जिला कमेटी सदस्य लालमुनि गुप्ता, कामेश्वर विश्वकर्मा, संजय चंद्रवंशी, रिंकी देवी, ललिता देवी, प्रतिनिधिमंडल में संकरी चौधरी, धर्मेंद्र राम, संतोष विश्वकर्मा, मनोज ठाकुर सहित काफी संख्या में माले कार्यकर्ता उपस्थित थे़