रंका, गढ़वाः गढ़वा के रंका स्थित खरडीहा गांव के पास शुक्रवार को वंदना नामक यात्री बस असंतुलित होकर पलट गयी. घटना में बस के एजेंट, खलासी सहित तीन लोगों की मौत हो गयी. करीब दो दर्जन लोग घायल हो गये.
घटना दिन के करीब 11 बजे की है. बस मेदिनीनगर से रामानुजगंज जा रही थी. घायलों को रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद गढ़वा सदर अस्पताल भेजा दिया. दुर्घटना में मारे गये लोगों में बस के एजेंट रंका के कंचनपुर निवासी कुलदीप यादव (22), खलासी पलामू के भंडार निवासी नरेश पांडेयऔर गढ़वा के अंचला नवाडीह निवासी कृष्ण राम (45) शामिल हैं.