दुर्घटना के विरोध में तीन घंटा जाम रहा गढ़वा-शाहपुर मार्ग
Advertisement
ट्यूशन से लौट रहे छात्र को ट्रक ने कुचला, मौत
दुर्घटना के विरोध में तीन घंटा जाम रहा गढ़वा-शाहपुर मार्ग बीडीओ के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ जाम ट्रक के चालक व खलासी को पुलिस ने हिरासत में लिया गढ़वा : गढ़वा-शाहपुर मार्ग पर तिलदाग कर्बला के पास शनिवार की सुबह एक ट्रक की चपेट में आकर एक दानिश खां नामक 13 वर्षीय छात्र की […]
बीडीओ के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ जाम
ट्रक के चालक व खलासी को पुलिस ने हिरासत में लिया
गढ़वा : गढ़वा-शाहपुर मार्ग पर तिलदाग कर्बला के पास शनिवार की सुबह एक ट्रक की चपेट में आकर एक दानिश खां नामक 13 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी और उसका चचेरा भाई घायल हो गया. मृतक छात्र गढ़वा थाना के बलिगढ़ निवासी वहीद खां का पुत्र था. जबकि घायल का नाम सुहैल खां बताया गया. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने छात्र के शव के साथ गढ़वा-शाहपुर मार्ग को जाम कर दिया. करीब तीन घंटे तक जाम रहने के कारण गढ़वा और मेदिनीनगर की ओर से आनेवाले वाहनों का लंबा जाम लग गया.
जाम करनेवाले ग्रामीण मृतक छात्र के अभिभावक को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों ने मौके ने ट्रक के चालक व खलासी को पकड़ कर पंचायत के मुखिया के हवाले कर दिया, जिसके बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर गढ़वा बीडीओ जागो महतो एवं थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने लोगों से बात की. काफी मशक्कत के बाद बीडीओ द्वारा मृतक के अभिभावक को पारिवारिक लाभ योजना से तत्काल 20 हजार रुपये व प्रधानमंत्री आवास देने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद जाम समाप्त हुआ. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा लाया. सड़क जाम करनेवालों में मुखिया देवंती देवी, बीडीसी बालजी चौहान, तनवीर खां, जुबैर खां, फरीद खां, ताहिर हुसैन अंसारी, गुलबहार खां, मोही खां, अशोक कुमार पांडेय, अफरोज खां, नवल कुमार यादव आदि शामिल है.
कोचिंग सेंटर से घर लौट रहा था दानिश
बलिगढ़ निवासी दानिश शनिवार की सुबह झूरा स्थित एक कोचिंग सेंटर से ट्यूशन पढ़कर साइकिल से घर लौट रहा था. उसके साथ उसका चचेरा भाई सुहैल खां भी साथ में था. वह टेढ़ी हरैया से आगे कर्बला के पास पहुंचा था, इसी दौरान गढ़वा से सीमेंट लेकर आ रही एक ट्रक (एचआर 38जे-8566) ने उसकी साइकिल को धक्का मार दिया. इससे दानिश घटनास्थल पर ही गिर गया और ट्रक उसके ऊपर चढ़ गया. इससे घटनास्थल पर ही दानिश की मौत हो गयी, जबकि उसका चचेरा भाई सुहैल सड़क के दूसरी तरफ गिरकर घायल हो गया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement