शहीद गांव मदगड़ी च में पानी की सुविधा के नाम पर गड़बड़ी
Advertisement
कागज पर योजना पूरी, असल में अधूरी
शहीद गांव मदगड़ी च में पानी की सुविधा के नाम पर गड़बड़ी गरमी में लोगों को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने में विफल रहा है प्रशासन डीडीसी चंद्रमोहन कश्यप ने किया योजना का निरीक्षण गढ़वा : सन 1857 के क्रांतिकारी नीलांबर-पीतांबर के नाम पर दर्जा प्राप्त जिले के बड़गड़ प्रखंड का शहीद गांव मदगड़ी च के […]
गरमी में लोगों को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने में विफल रहा है प्रशासन
डीडीसी चंद्रमोहन कश्यप ने किया योजना का निरीक्षण
गढ़वा : सन 1857 के क्रांतिकारी नीलांबर-पीतांबर के नाम पर दर्जा प्राप्त जिले के बड़गड़ प्रखंड का शहीद गांव मदगड़ी च के लोगों को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के नाम पर गड़बड़ी बरती गयी है़ इस अनियमितता को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है और संबंधित दोषी अधिकारियों पर कारवाई की अनुशंसा की गयी है़
समाचार के अनुसार मदगड़ी च में कल्याण विभाग की राशि से लघु ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना के तहत 52.76 लाख रुपये की लागत से मदगड़ी च गांव के सभी घरों तक पाइप लाइन के माध्यम से पानी उपलब्ध कराने की योजना बनायी गयी है़ इस योजना का क्रियान्वयन पेयजल व स्वच्छता विभाग द्वारा किया जा रहा है़ पूरी राशि प्राप्त होने के बावजूद इन तीन योजनाओं में से दो योजना अधूरी है, जबकि एक योजना में अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है़ जबकि पेयजल व स्वच्छता विभाग की ओर से जिला प्रशासन को जो रिपोर्ट भेजी गयी है, उसमें योजना को पूर्ण दिखाया गया है़ साथ ही योजना का क्रियान्वयन चयनित स्थल को बदल कर किया जा रहा है़
रविवार को उपविकास आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप ने बड़गड़ प्रखंड के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ शहीद ग्राम मदगड़ी च का दौरा किया़ इस दौरान पाया गया कि जिस योजना को पूर्ण दिखायी गयी है़ वह अभी अधूरी है और उससे पेयजलापूर्ति का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है़
जांच के दौरान एक पहलू यह भी सामने आया कि जो योजना स्वीकृत भी नहीं है, उसका भी टेंडर पेयजल व स्वच्छता विभाग की ओर से निकाल कर संवेदक को कार्य आवंटित कर दिया गया है़ उपविकास आयुक्त ने इस मामले में पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को शो कॉज करते हुए अग्रेतर कार्य के लिए उपायुक्त से अनुशंसा की है़
क्या है मामला
1857 के क्रांतिकारी नीलांबर-पीतांबर के गांव चेमो-सनेया के डूब क्षेत्र में आने के बाद बगल के गांव मदगड़ी च को विकसित बनाने की प्रक्रिया चल रही है़ इसी क्रम में मदगड़ी च के गूंगा टोला, बुतलू टोला एवं बैरटांड़ टोला में कल्याण विभाग की राशि से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा लघु ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना के तहत प्रति योजना 17.39121 के हिसाब से तीनों योजनाओं का निर्माण 52.76 लाख रुपये में किया जा रहा है़
गांव के कुल 315 घरों तक इन योजनाओं के माध्यम से पानी पहुंचाना है़ इनमें से बुतलू टोला में अभी तक काम शुरू नहीं किया गया है़ जबकि गूंगा टोला व बैर टांड़ टोला में कार्य अधूरा है़ लेकिन विभाग को जो रिपोर्ट भेजी गयी है उसमें योजना को पूर्ण दिखाया गया है़
कार्रवाई के लिए उपायुक्त से अनुशंसा होगी : डीडीसी
इस संबंध में उपविकास आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप ने कहा कि उन्होंने योजना की जांच की है़ योजना अधूरा है़ कार्यपालक अभियंता ने योजना के नाम पर गलत जानकारी दी है़ उनसे स्पष्टीकरण मांगने के साथ ही कार्रवाई के लिए उपायुक्त से अनुशंसा की जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement