22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 मई तक जिले को ओडीएफ कराने का लक्ष्य

गढ़वा : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालय निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की़ इसको लेकर समाहरणालय स्थित कांन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने हर हाल में 31 मई तक शौचालय निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया़ 31 मई तक ओडीएफ करने के […]

गढ़वा : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालय निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की़ इसको लेकर समाहरणालय स्थित कांन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने हर हाल में 31 मई तक शौचालय निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया़ 31 मई तक ओडीएफ करने के बाद उसका उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा करने का निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि जब तक यह जमा नहीं किया जायेगा, तब तक सभी बीडीओ, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक आदि का वेतन भुगतान स्थगित रहेगा़ इसके पूर्व 15 मई तक प्रत्येक प्रखंड के दो-दो पंचायतों को ओडीएफ करने के निर्देश दिये गये़

इसके लिए बीडीओ व सीओ को पंचायत आवंटित किया गया़ जिन पंचायतों को 15 मई तक ओडीएफ कर देना है़ डंडई प्रखंड का लवाही कला, झोंतर व करके, रमना का भागोडीह व सिलीदाग, गढ़वा का कल्याणपुर, कोरवाडीह व चिरौंजिया, मझिआंव का करमडीह व बोदरा, कांडी का खरौंधा, चटनियां व गाड़ा खुर्द, भवनाथपुर का अरसली दक्षिणी, पंडरिया, नगरउंटारी का हलिवंताकला, चितविश्राम, रंका का सोनदाग, खरडीहा, खपरो, मानपुर व चुटिया, रमकंडा का हरहे व उदयपुर, बड़गड़ प्रखंड का परसवार व मदगड़ी च, भंडरिया का करचाली तथा खरौंधी प्रखंड का चंदनी पंचायत शामिल है़ बैठक में सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि वे 18 मई तक सभी शौचालय निर्माण की सामग्री उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे़ं इसके अलावा उड़नदस्ता टीम को गुणवत्ता जांच के लिए शौचालय निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग करने को कहा गया़ बैठक में वैसे प्रखंड विकास पदाधिकारी जिनका प्रखंड ओडीएफ हो चुका है, उन्हें बगल के प्रखंड में शौचालय निर्माण कार्य में सहयोग करने के निर्देश दिये गये़ निर्धारित समय के अंदर पंचायत को ओडीएफ करनेवाले कर्मियों आदि को प्रोत्साहन राशि देने की बात कही गयी़

सभी बीडीओ व सीओ को मुख्यालय में रहने का निर्देश
इसी तरह उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्य के प्रगति की भी समीक्षा की़ उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों व अचंल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लक्ष्य के अनुरूप निर्धारित समय सीमा के अंदर आवास योजना का कार्य पूरा करे़ं सभी बीडीओ व सीओ को अपने-अपने निर्धारित प्रखंड व अंचल में ही आवासित होने का निर्देश दिया गया़ इस अवसर पर उपविकास आयुक्त चंद्रमोहन कश्यप, डीआरडीए निर्देशक ओनिल क्लेमेंट ओड़ेया, एसडीओ प्रदीप कुमार, जावेद अनवर इदरिशी, एसबीएम के जिला समन्वयक मनीषा कुमारी, सुषमा कुमारी, ओमप्रकाश पांडेय आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें