गढ़वा : उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालय निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की़ इसको लेकर समाहरणालय स्थित कांन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने हर हाल में 31 मई तक शौचालय निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया़ 31 मई तक ओडीएफ करने के बाद उसका उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा करने का निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि जब तक यह जमा नहीं किया जायेगा, तब तक सभी बीडीओ, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक आदि का वेतन भुगतान स्थगित रहेगा़ इसके पूर्व 15 मई तक प्रत्येक प्रखंड के दो-दो पंचायतों को ओडीएफ करने के निर्देश दिये गये़
इसके लिए बीडीओ व सीओ को पंचायत आवंटित किया गया़ जिन पंचायतों को 15 मई तक ओडीएफ कर देना है़ डंडई प्रखंड का लवाही कला, झोंतर व करके, रमना का भागोडीह व सिलीदाग, गढ़वा का कल्याणपुर, कोरवाडीह व चिरौंजिया, मझिआंव का करमडीह व बोदरा, कांडी का खरौंधा, चटनियां व गाड़ा खुर्द, भवनाथपुर का अरसली दक्षिणी, पंडरिया, नगरउंटारी का हलिवंताकला, चितविश्राम, रंका का सोनदाग, खरडीहा, खपरो, मानपुर व चुटिया, रमकंडा का हरहे व उदयपुर, बड़गड़ प्रखंड का परसवार व मदगड़ी च, भंडरिया का करचाली तथा खरौंधी प्रखंड का चंदनी पंचायत शामिल है़ बैठक में सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया कि वे 18 मई तक सभी शौचालय निर्माण की सामग्री उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे़ं इसके अलावा उड़नदस्ता टीम को गुणवत्ता जांच के लिए शौचालय निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग करने को कहा गया़ बैठक में वैसे प्रखंड विकास पदाधिकारी जिनका प्रखंड ओडीएफ हो चुका है, उन्हें बगल के प्रखंड में शौचालय निर्माण कार्य में सहयोग करने के निर्देश दिये गये़ निर्धारित समय के अंदर पंचायत को ओडीएफ करनेवाले कर्मियों आदि को प्रोत्साहन राशि देने की बात कही गयी़