गढ़वा : गर्मी को देखते हुए श्रीसर्वेश्वरी समूह के तत्वावधान में चार प्रार्थना गृह सहित 11 स्थानों पर पनशाला खोली गयी. गढ़वा प्रखंड के भगवान महावराह पीठ श्री सर्वेश्वरी समूह मरहटिया शाखा आश्रम के द्वारा गढवा शहर में सात स्थानों पर पर पनशाला खोली़ इनमें गढ़वा काली मंदिर स्थित सर्वेश्वरी प्रार्थना गृह में सर्वेश्वरी समूह के राष्ट्रीय संरक्षक सह मरहटिया शाखा आश्रम के उपाध्यक्ष रवींद्र नाथ द्विवेदी एवं सीए श्रीकांत दुबे के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर व राहगीरों को गुड़ पानी पिलाकर शुरुआत की़
Advertisement
सर्वेश्वरी समूह ने 11 स्थानों पर पनशाला खोली
गढ़वा : गर्मी को देखते हुए श्रीसर्वेश्वरी समूह के तत्वावधान में चार प्रार्थना गृह सहित 11 स्थानों पर पनशाला खोली गयी. गढ़वा प्रखंड के भगवान महावराह पीठ श्री सर्वेश्वरी समूह मरहटिया शाखा आश्रम के द्वारा गढवा शहर में सात स्थानों पर पर पनशाला खोली़ इनमें गढ़वा काली मंदिर स्थित सर्वेश्वरी प्रार्थना गृह में सर्वेश्वरी समूह […]
इसके अलावा प्रखंड कार्यालय के सामने, गणेश लाल श्रवण चौरसिया के दुकान के पास, गढ़देवी मोड़, प्रकाश फोटो दुकान, आर्दश हॉटल के नीचे पोनु केसरी के दुकान के पास, मंझीआंव मोड़ केसरी खैनी दुकान के पास, वार्ड पार्षद अंजू देवी वार्ड नंबर पांच के घर के सामने, हूर मोड बंसत चौबे के दुकान पास पनशाला खोली गयी. इसके अलावे समूह के प्रार्थना गृह गुरी में विनोद पांडेय के मकान के सामने पनशाला के साथ पक्षियों के लिये भी सात पनशाला खोली गयी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेंद्र चौबे ,जगनारयन दुबे , सत्येंद्र तिवारी, संजीत कुमार ,आलोक गुप्ता , कृष्णा केसरी , टेपन लाल ,आनंद कुमार , संजय यादव ,मन्ना केसरी , आशा तिवारी , पुष्पा गुप्ता अंजु देवी सहित कई लोगों के नाम शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement