30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा : जाम का वीडियो बना रहे वकील को पुलिस ने पीटा

गढ़वा : शहर के रंका मोड़ पर सड़क जाम का मोबाइल से वीडियो बना रहे अधिवक्ता आशीष दूबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि थाने में अधिवक्ता को जमकर पीटा गया. यह घटना सोमवार की है. पेट में चोट लगने के कारण उन्हें गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से […]

गढ़वा : शहर के रंका मोड़ पर सड़क जाम का मोबाइल से वीडियो बना रहे अधिवक्ता आशीष दूबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि थाने में अधिवक्ता को जमकर पीटा गया. यह घटना सोमवार की है. पेट में चोट लगने के कारण उन्हें गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने उन्हें रांची (रिम्स) रेफर कर दिया. गढ़वा व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता आशीष दूबे की पिटाई के विरोध में गढ़वा बार एसोसिएशन ने आपातकालीन आमसभा बुलायी.

गढ़वा : जाम का वीडियो
इसमें पूरी घटना का जिम्मेवार गढ़वा एसपी को बताते हुए उन्हें अविलंब हटाने, उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने, घटना की जांच सीबीआई जैसी किसी निष्पक्ष एजेंसी से कराने, मांग नहीं मांगे जाने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी गयी.
पुलिस ने कहा : वहीं दूसरी ओर गढ़वा पुलिस का कहना है कि ट्रैफिक जाम के समय एक व्यक्ति सड़क के बीचोंबीच खड़ा होकर वीडियो बना रहा था. इस कारण जाम समाप्त करने में परेशानी हो रही थी. कई बार उसे हटाने का प्रयास किया गया, पर वह नहीं माना. इसी क्रम में वह अपशब्द का प्रयोग करने लगा और जवानों से उलझ गया. उसे जब बलपूर्वक वहां से हटाया जाने लगा, तो वह गिर गया. इस कारण उसे मामूली चोट लगी है.
पीडीजे के निर्देश पर मेडिकल बोर्ड गठित
बार एसोसिएशन की मांग पर प्रधान जिला जज (पीडीजे) महेशचंद्र वर्मा ने डीसी को इस घटना की मजिस्टेट की उपस्थिति में जख्म प्रतिवेदन बनाने तथा वीडियो रिकॉर्डिंग कराने का निर्देश दिया. इसके बाद सीओ वैजनाथ कामती की देखरेख में सिविल सर्जन की अध्यक्षता में गठित मेडिकल टीम द्वारा जख्म प्रतिवेदन बनाया गया. इसमें चिकित्सकों ने अधिवक्ता के पेट एवं सिर में गंभीर चोट लगने की बात कहते हुए उन्हें रिम्स रेफर कर दिया.
अधिवक्ता को मामूली चोट है : एसपी
इस संबंध में पूछे जाने पर एसपी मो अर्शी ने कहा कि इस घटना को अनावश्यक रूप से तूल दी जा रही है. उन्होंने कहा कि थाना लाने के बाद पुलिस को पता चला कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति अधिवक्ता है. इसके बाद थाने से ही उसे जमानत दे दी गयी. मारपीट के संबंध में पूछ जाने ने पर उन्होंने कहा कि अधिवक्ता को मामूली चोट है. रिम्स रेफर लायक मामला नहीं था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें