28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाशिवरात्रि पर धूमधाम से निकली शिव की बारात

खरौंधी : प्रखंड में बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर भक्तों ने शिवालयों में पूजा-अर्चना कर भगवान शिव से मन्नतें मांगी. प्रखंड के खरौंधी, चंदनी, सिसरी और राजी गांव में महाशिवरात्रि पर्व अलग ही उल्लास के साथ मनाया गया. इन गांवों के ग्रामीण कई दिन पहले से ही मंदिर मे […]

खरौंधी : प्रखंड में बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर भक्तों ने शिवालयों में पूजा-अर्चना कर भगवान शिव से मन्नतें मांगी. प्रखंड के खरौंधी, चंदनी, सिसरी और राजी गांव में महाशिवरात्रि पर्व अलग ही उल्लास के साथ मनाया गया.
इन गांवों के ग्रामीण कई दिन पहले से ही मंदिर मे शिव-पार्वती के विवाह की तैयारी कर रहे थे़ महाशिवरात्रि के दिन शिव-पार्वती की बारात भी निकाली गयी़ इसमें आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग शामिल थे़
सिसरी में बारात बिरनाथ से चलकर शिवमंदिर पहुंचा. जहां पूजा-अर्चना के बाद बारात सूर्य मंदिर परिसर पहुंचा. जहां पर बारातियों का स्वागत किया गया. इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिव-पार्वती का विवाह संपन्न कराया गया. बारात में बाराती बाज-गाजे के साथ झूम रहे थे.
बारात में बारातियों के लिये भोजन व भांग की व्यवस्था की गई थी. शिव की भूमिका में कृष्णा पासवान, पार्वती के रूप मे विद्या कुमार और हिमांचल महाराज की भूमिका में सत्यनारायण सिंह मौजूद थे.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सतीश कुमार श्रीवास्तव, ब्रम्हदत प्रसाद, उमेश प्रसाद, अनुज कुमार, अरविंद मेहता, उदय अलबेला, लवकुश प्रजापति, रामानंद मेहता, अभय लाल आदि मौजूद थे. इधर प्रखंड के राजी गांव में भी शिव-पार्वती का विवाह गौरीशंकर मंदिर मे संपन्न कराया गया.
इस गांव में 36वां वर्ष धूमधाम के बारात निकाला गया. जिसमें हजारों लोग शिव-पार्वती के विवाह के साक्षी बने. इस बारात में शंकर की भूमिका में सुशील पासवान, पार्वती के रूप मे अमित कुमार मेहता ने भूमिका निभायी. इस मौके पर नरेश पासवान, भगवान दास मेहता, सत्यनारायण चौधरी, शिवकुमार यादव, रामजीवन उरांव, लालदेव पासवान आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें