Advertisement
मृत व जेल में बंद को भी बनाया मजदूर, निकाली राशि
अधिक कीमत पर सोलर लाइट खरीदने पर 218312 रुपये वसूली का निर्देश पीयूष तिवारी गढ़वा : गढ़वा जिले के डंडा प्रखंड के भिखही पंचायत में मनरेगा के सामाजिक अंकेक्षण के दौरान अनियमितता के कई बड़े मामले सामने आये है़ गुरुवार को संपन्न हुए सामाजिक अंकेक्षण में मामला सामने आया कि वकील चौधरी नामक व्यक्ति तीन […]
अधिक कीमत पर सोलर लाइट खरीदने पर 218312 रुपये वसूली का निर्देश
पीयूष तिवारी
गढ़वा : गढ़वा जिले के डंडा प्रखंड के भिखही पंचायत में मनरेगा के सामाजिक अंकेक्षण के दौरान अनियमितता के कई बड़े मामले सामने आये है़ गुरुवार को संपन्न हुए सामाजिक अंकेक्षण में मामला सामने आया कि वकील चौधरी नामक व्यक्ति तीन सालों से छतीसगढ़ के एक जेल में बंद है और सुनील विश्वकर्मा जो 2016 जुलाई में मर चुका है, उसके नाम से भी जॉब कार्ड बनवाकर कर उसे मजदूर बनाया गया तथा उसके खाते में राशि भेज कर निकाल भी ली गयी़
अनियमितता के इस मामले में सामाजिक अंकेक्षण के लिए पहुंची टीम ने रोजगार सेवक पर एक-एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया तथा निकाली गयी राशि 15 दिनों के अंदर सरकारी खजाने में जमा करने को कहा़ सोशल ऑडिट की ज्यूरी में जूरी सदस्य के रूप में रामचंद्र ठाकुर, रामजी तिवारी एवं लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह के सदस्य सरिता देवी उपस्थित थी़ भीखही पंचायत सचिवालय में संपन्न इस सोशल ऑडिट के दौरान पंचायत में संपन्न 2016-17 की मनरेगा एवं 14वें वित्त की सभी योजनाओं को रखा गया़
इसी दौरान यह मामला सामने आया कि वकील चौधरी, जो छतीसगढ़ के बलरामपुर जेल में तीन सालों से बंद है़ उसे जून 2016 में हीरामन चौधरी के खेत में डोभा निर्माण में तथा अगस्त व सितंबर 2016 में सुकन राम के खेत समतलीकरण में मजदूर के रूप में दिखाया गया है और 6012 रुपये का भुगतान भी किया गया है़
इसी तरह विनोद चौधरी के खेत समतलीकरण योजना में सुनील विश्वकर्मा नामक मजदूर को अगस्त, सितंबर व अक्तूबर माह में काम करते दिखाया गया है़ जबकि उसकी मौत उसी साल 16 जुलाई को हो गयी थी़ उसके नाम पर 5010 रुपये बैंक खाते में भुगतान किया गया है़
इस मामले में मेठ पर भी जुर्माना लगाया गया है़ इसके अलावा बिना काम कराये मजदूरों के खाते में राशि भुगतान करने के मामले में मुखिया एवं अधिकारी से 220227 रुपये वसूल कर सरकारी खजाने में जमा करने का भी आदेश ज्यूरी केसदस्यों ने दिया़ पंचायत की सभी योजनाओं में 15 दिनों के अंदर पट्टिका लगाने के निर्देश भी दिये गये़
14वें वित आयोग के मामले में अधिक कीमत पर सोलर लाइट खरीदने को लेकर मुखिया व पंचायत सेवक से 218312 रूपये वसूली करने को कहा गया़ इस मौके पर समाजिक अंकेक्षण टीम के उपेंद्र कुशवाहा, मंतोष कुमार, भिखु महतो, मनोज चौधरी, दानी महतों, पारस पासवान, गीता कुंवर, नंदलाल महतो तथा सरिता देवी के अलावे डंडा प्रखंड प्रमुख वीरेंद्र चौधरी, मुखिया दुलारी देवी आदि उपस्थित थी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement